समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर शिक्षा

Jharkhand School Summer Vacation: शिक्षकों को मिला होमवर्क, 31 मई तक करना है यह काम!

Jharkhand: Students will go for vacation, teachers will sweat during summer vacation, but where?

Jharkhand School Summer vacation: झारखंड में गर्मियों की छुट्टियां होने वाली हैं। छात्रों को तो मौज हो जायेगी, लेकिन शिक्षकों को सरकार का आदेश मानना होगा। शिक्षकों ने छात्रों को कुछ होमवर्क दिया होगा, शिक्षकों को भी ऐसा ही होमवर्क सरकार की ओर से मिला है। यानी गर्मी की छुट्टी में भी सरकार द्वारा निर्देशित कार्य उन्हें करने होंगे। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण की निदेशक किरण कुमार पासी ने जे.सी.ई.आर.टी. के कार्यालय के पत्रांक 592 दिनांक 21 अप्रैल 2023 द्वारा यह आदेश जारी कर दिया है। पत्रांक के अनुसार, राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन (80 उत्कृष्ट विद्यालयों को छोड़कर) सभी कोटि के विद्यालयों यथा सरकारी, मॉडल स्कूल, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित ) विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 01 से कक्षा 07 के वार्षिक परीक्षा/योगात्मक मूल्यांकन- 2 / SA-11 (2022-23) दिनांक 06 मई 2023 से प्रारंभ होकर दिनांक 13 मई 2023 को समाप्त करने का आदेश मिला है।

शिक्षकों को करना है कौन-सा काम?

चूंकि दिनांक 15 मई 2023 से 10 जून 2023 तक विभिन्न जिलों की अवकाश तालिका के अनुसार ग्रीष्मावकाश पूर्व निर्धारित है। अतः कार्यालय पत्रांक 592, दिनांक 21 अप्रैल 2023 में संशोधन करते हुए निदेश दिया गया है कि सभी विद्यालय प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को ग्रीष्मावकाश के पूर्व वार्षिक परीक्षा/योगात्मक मूल्यांकन- 2 /SA-11 (2022-23 ) से संबंधित प्रश्नपत्र-सह-उत्तरपुस्तिका उपलब्ध करानी होगी तथा उन्हें अपने स्तर से इस आशय के साथ निदेशित करना होगा कि इसका मूल्यांकन तथा प्रगति पत्रक निर्माण कार्य ग्रीष्मावकाश के दौरान गृह कार्य के तहत किया गया है। कार्य 31 मई 2023 तक पूर्ण कर हुए 01 जून 2023 को राज्य के सभी जिलों में विद्यालयों को खोला जाना है।

1 जून को निकलेगा रिजल्ट, छात्र अभिभावकों के साथ आयेंगे

निर्देश के अनुसार, विद्यालय खोलने से पूर्व बच्चों को अवगत कराना है कि वे 01 जून 2023 को अपने माता-पिता के साथ विद्यालय आएं। दिनांक 01 जून 2023 को प्रत्येक परिस्थिति में विद्यालयों में अभिभावकों की संगोष्ठी कर छात्रों के बीच परीक्षाफल प्रकाशन तथा प्रगति पत्रक का वितरण किया जाएगा। अतः इसके पूर्व प्रगति पत्रक तैयार करने सम्बंधित सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए परीक्षाफल एवं प्रगति पत्रक का प्रकाशन निर्धारित तिथि को सुनिश्चित करना है।

परीक्षा परिणाम को कम्प्यूटरीकृत भी करना है
  • प्रधानाध्यापक/ प्रभारी प्रधानाध्यापक, जे.सी.ई.आर.टी. द्वारा उपलब्ध कराये गये विहित प्रारूप (Excel Sheet) के अनुसार कक्षावार विषयवार रिजल्ट बनाकर अपने संकुल साधन सेवी को देना सुनिश्चित करना है।
  • संकुल साधन सेवी 01 जून 2023 के पश्चात अपने संकुल से संबंधित सभी आंकड़ों को लेकर कंप्यूटर ऑपरेटर की सहायता से ई-विद्यावाहिनी पर उपलब्ध प्रारूप में छात्रों के प्राप्तांकों की प्रविष्टि का कार्य 10 जून 2023 तक पूर्ण करना है।
  • दिनांक 12-17 जून 2023 तक प्रखंड द्वारा प्रखंड स्तर पर विद्यालय से प्राप्त प्राप्तांक का समेकन, विद्यालयों द्वारा ई-विद्यावाहिनी पोर्टल पर अपलोड किये गये प्राप्तांकों का संधारण एवं जिला को उपलब्ध कराना भी सुनिश्चित करना है।
  • दिनांक 19-24 जून 2023 तक जिला द्वारा जिला स्तर पर प्रखंड द्वारा प्राप्त प्राप्तांक का समेकन एवं जे.सी.ई.आर.टी. कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाएगा।
  • दिनांक 01 जून 2023 को परीक्षाफल प्रकाशन तथा छात्रों के मध्य प्रगति पत्रक के वितरण के उपरान्त जिलों के निर्धारित अवकाश तालिका के अनुरूप ग्रीष्मावकाश यथावत रहेगा।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: सेना जमीन खरीद के और भी खुलेंगे राज, जमीन मालिक समेत 13 लोगों को ईडी ने किया है ‘याद’

Jharkhand School Summer vacation

Related posts

Jharkhand में 20 सूत्री समिति के अध्यक्षों की घोषणा, जानिए किनको मिली जिम्मेवारी

Sumeet Roy

Jharkhand Politics: प्रदेश RJD कार्यकारिणी का गठन, इन्हें मिली ये जिम्मेदारी

Manoj Singh

‘Love jihad’ in Jharkhand: झारखंड के आफताब ने खुद को पुष्पेंद्र बता यूपी में की शादी, राज खुला तो… 

Manoj Singh