न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड सरकार राज्य के लिए कोई नियोजन नीति तय नहीं कर पा रही है, इसको लेकर राज्य के बेरोजगार छात्रों में आक्रोश है। सरकार के रवैये से नाराज छात्रों ने बड़ा फैसला लेते हुए अगले साल होने वाले राज्य के विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति तय की है। छात्र संगठनों ने ऐलान किया है कि आगामी साल राज्य के विधानसभा चुनाव में वे सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे। बता दें, अभी हाल में रामगढ़ के विधानसभा उपचुनाव में कई छात्र संगठनों ने चुनाव लड़ा था। अगर चुनाव परिणाम पर नजर डालें तो इन छात्रों के साथ कई निर्दलीय उम्मीदवारों ने हजारों वोटों पर हाथ साफ कर दिये थे। यह नहीं कहा जा सकता कि कांग्रेस प्रत्याशी इन्हीं वोटों के कारण हार गया, लेकिन वोटों के अंतर पर इन वोटों का परिणाम अवश्य दिखा। चूंकि रामगढ़ में छात्र संगठनों ने सरकार से नाराज होकर चुनाव लड़ा था, इसलिए यह माना जा सकता है कि सत्ता पक्ष के उम्मीदवार को ही वोटों का नुकसान हुआ होगा।
प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी जानकारी
झारखंड यूथ एसोसिएशन के केन्द्रीय संयोजक इमाम शफी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सरकार हर मुद्दे पर फेल है। ऐसे में सत्ता परिवर्तन आवश्यक हो गया है। हेमंत सरकार को सत्ता में आये तीन साल हो गये हैं, लेकिन सत्ता ग्रहण करते समय उसने जो वादा किया था, उसे वह आज तक पूरा नहीं कर पायी है। उन्होंने कहा कि राज्य के बेरोजगार परेशान ही नहीं, बल्कि आक्रोशित हैं। सरकार आज तक न तो नियोजन नीति ला पायी है और न ही कोई परीक्षा ले पायी है। सरकार छात्रों के साथ जो कर रही है, उसके उसे खमियाजा भुगतना पड़ेगा। इसलिए एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है कि 2024 के विधानसभा चुनाव में सभी 81 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
रामगढ़ उपचुनाव-सा हुआ हाल तो…
जैसा की हेमंत सरकार रामगढ़ में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो को नहीं जिता पाये थे। एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए महागठबंधन प्रत्याशी को 21 हजार वोटों से हरा दिया। उस उपचुनाव में 18 निर्दलीय उम्मीदवार भी खड़े थे, जिनमें कई छात्र संगठनों के उम्मीदवार थे। इस उपचुनाव में निर्दलीय उम्मीदवारों ने 8-9 हजार मतों को प्रभावित किया था। इतने वोटों से रामगढ़ चुनाव महागठबंधन उम्मीदवार नहीं जीतता, लेकिन अगर 2024 में राज्यभर में ऐसा ही हाल रहा तो ज्यादा खमियाजा सत्ता पक्ष के उम्मीदवारों को भी भुगतना होगा।
यह भी पढ़ें: ‘स्टार प्लस’ पर आ रहा ‘चाशनी’ लीड रोल में हैं रांची की बेटी सृष्टि सिंह