Ranchi News: रांची: शिक्षकों के लिए1 जनवरी 2006 से लागू वेतन बैंड में ग्रेड वेतन की विसंगति दूर कर सातवें वेतन में स्वीकृत लेवल के अनुसार वेतन निर्धारण की मांग को लेकर वित्त सचिव से झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ ने वित्त सचिव को पत्र के माध्यम से आग्रह करते हुए कहा है कि 1 जनवरी 1996 से प्राथमिक शिक्षकों के लिए जो वेतनमान लागू है, छठे वेतन पुनरीक्षण में 1 जनवरी 2006 से स्वीकृत ग्रेड चार से आठ तक के वेतनमान की विसंगति की निराकरण किए बिना सप्तम वेतन (1/1/2016)लेवल के अनुसार वेतन निर्धारण किए जाने के कारण शिक्षकों को भारी आर्थिक क्षति हो रही है जिसका निराकरण आवश्यक है.