न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
राजधानी रांची में स्मार्ट मीटर प्रीपेड होने गुरुवार यानी आज से प्रीपेड होने शुरू हो गये। बता दें, पायलट प्रोजेक्ट के तहत नये कनेक्शन में लगे स्मार्ट मीटर 26 जनवरी से प्रीपेड मोड फंक्शन पर काम करने लगे हैं। वैसे उपभोक्ता, जिनके यहां पायलट प्रोजेक्ट के तहत नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर लगा दिये गये हैं और जिन्होंने नये बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन जमा करते वक्त जमानत राशि जमा की थी, उनकी जमानत राशि बिजली खपत के अनुसार समायोजित कर दी जायेगी।
छह महीने तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे स्मार्ट मीटर
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जीबीवीएनएल) के महाप्रबंधक (आईटी) संजय सिंह ने बुधवार को बताया कि जिन स्मार्ट मीटरों को फिलहाल प्रीपेड किया जा रहा, वे अभी अगले छह माह तक लाइव टेस्टिंग मोड पर काम करेंगे। उन्होंने बताया कि नये कनेक्शन में लगे स्मार्ट मीटर जैसे ही प्रीपेड मोड में तब्दील होगा, वैसे ही उपभोक्ताओं के मोबाइल पर वेलकम मैसेज आयेगा। जिसमें उपभोक्ताओं के यूनिक एकांउट नंबर भी रहेगा। साथ ही बिजली की मद में उपभोक्ताओं के खपत के अनुसार शेष राशि का भी जिक्र रहेगा।
जेबीवीएनएल की उपभोक्ताओं को सलाह
जेबीवीएनएल ने उपभोक्ताओं को यूनिक एकाउंट नंबर को सुरक्षित रखने की सलाह दी है, क्योकि आगे जो भी कम्यूनिकेशन होगा, इसी यूनिक एकाउंट नंबर पर ही होगा। सिंह ने बताया कि टेस्टिंग फेज में यदि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की शिकायत हो, तो उन्हें घबराने की जरुरत नहीं हैं, वे निगम द्वारा गठित कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर 9431135515, 9431135503, 9431708974, 9431135535 और 9431709171 पर संपर्क कर अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। दर्ज शिकायतों का निबटारा जल्द कर दिया जायेगा।
मर्चेंट ऐप से कर सकते हैं रीचार्ज
संजय सिंह ने बताया कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर में बैलेंस कम होने पर या खत्म होने पर उपभोक्ता जेबीवीएनएल के एटीपी मशीन या मर्चेंट एप के माध्यम से रीचार्ज करा सकते हैं। यानी कि उपभोक्ता गूगल पे, फोन पे, पेटीएम आदि से भी स्मार्ट मीटर रीचार्ज कर सकते हैं।
कुल 1227 स्मार्ट मीटर हुए प्रीपेड
बिजली निगम से मिली जानकारी के अनुसार कुल 1227 स्मार्ट मीटर 26 जनवरी से प्रीपेड हो गये हैं। जानकारी के अनुसार अशोक नगर सब डिविजन में 182, डोरंडा में 133 , हरमू में 98, एचईसी में 40, कांके में 86, कोकर में 105, लालपुर में 56, मेन रोड में 111, रातू रोड में 71, आरएमसीएच में 166, टाटीसिलवे में 36, तुपुदाना में 39 और अपर बाजार सब डिवीजन में 104 स्मार्ट मीटर प्रीपेड में तब्दील हो गये।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: 1 फरवरी से नार्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर से उत्पादन शुरू, 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली से रोशन होगा झारखंड