न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
पलामू जिले के पांकी में धार्मिक कार्यक्रम को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झड़प के बाद अब स्थिति सामान्य होने लगी है। हालात फिर से ना बिगड़ जायें इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से मुश्तैद है। दंगाग्रस्त इलाके में 1000 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके। इस बीच खबर यह आ रही है कि बुधवार देर रात भी उत्पातियों ने एक घर को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई, लेकिन पुलिस व प्रशासनिक मुश्तैदी के कारण फिर से स्थिति को विस्फोटक होने से बचा लिया गया। पलामू के पूर्व एसपी सह सीनियर आईपीएस इंद्रजीत महथा को हालात को देखते हुए पलामू में तैनात किया गया है। वहीं, पलामू जोन के आईजी राजकुमार लकड़ा, डीसी ए दोड्डे, एसपी चंदन कुमार सिन्हा समेत कई अधिकारी मौके पर कैम्प कर रहे थे।
सुरक्षा बढ़ाने के साथ पुलिस की पेट्रोलिंग भी जारी
पांकी की हिंसक घटना पर पुलिस मुख्यालय अपनी नजर बनाये हुए है। सुरक्षा को लेकर यहां भारी मात्रा में पुलिसकर्मियों की बहाली तो कर ही दी गयी है, लेकिन प्रशासन की स्थिति पर मॉनिटरिंग भी जारी है। पुलिस व प्रशासनिक टीम ने बुधवार रात भर पांकी इलाके में पेट्रोलिंग की। कहीं से भी हिंसा की कोई सम्भावना को खत्म किया जा सके, इसको लेकर पुलिस की टीम सभी इलाकों पर नजर बनाए हुए है, धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
यह भी पढ़ें: ICC की बड़ी गलती ने टीम इंडिया को 6 घंटे का बनाया बादशाह, अभी टेस्ट में टॉप पर है आस्ट्रेलिया