समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर सिमडेगा

Jharkhand: सिपाही ने पुलिस स्टेशन में खुद को ही गोली से उड़ाया, आत्मग्लानि में उठाया कदम

Jharkhand: Shot himself in the police station, took steps out of remorse

सिमडेगा जिले के कोलेबिरा पुलिस स्टेशन में ड्यूटी पर तैनान एक सिपाही ने अपनी सर्विस एलएमजी से खुद को ही गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। सिपाही का नाम सत्यजीत कच्छप बताया जा रहा है। घटना गुरुवार रात की है। बताया जा रहा है कि सिपाही सत्यजीत कच्छप पूर्व में अपने ही द्वारा की गयी गोलीबारी की घटना लेकर परेशान था जिसके कारण ही उसने यह कदम उठाया।

जिस गोलीबारी की घटना का जिक्र आ रहा है वह इस प्रकार है। पुतरीटोली बरसलोया सड़क मार्ग से बरसलोया जाने के क्रम में सत्यजीत कच्छप की भाड़े की कार ने लसिया के पास रमेश साहू ओर जितेंद्र साहू की कार को टक्कर मार दी। इसके बाद कार का पीछा कर उसे रोक। सत्यजीत पर आरोप है कि उन्होंने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए हवाई फायरिंग की फिर कार छोड़कर जंगल की ओर भाग गए। इस घटना के बाद कोलेबिरा थाना प्रभारी कुमार इंद्रेश, इंस्पेक्टर विद्या शंकर और बानो थाना प्रभारी रंजीत कुमार महतो घटनास्थल पर पहुंचे। सत्यजीत कच्छप ने थाने के गेट पर खुद को गोली मार ली। उसकी मौके पर मौत हो गई। घटना की जांच एसपी कर रहे हैं।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: Jharkhand: पश्चिमी विक्षोभ के असर से कई जिलों में 4 नवम्बर तक हो सकती है बारिश