न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड में एक के बाद एक लगातार हो रही अगलगी की घटनाओं के बीच दुमका के बाबा बासुकिनाथ धाम से भी आग लगने की बड़ी घटना सामने आयी है। बरात की खुशियों में की गयी आतिशबाजी से बासुकिनाथ धाम में आधा दर्जन दुकानें जलकर खाक हो गई है। सुरेश कुटीर के पास बरातियों द्वारा जलाये गये पटाखे से पहले एक दुकान में आग लगी इसके बाद कई दुकान आग की चपेट में आ गये। एक छोटी-सी चिंगारी से हुई शुरुआत आग शोलों में बदल गयी। इस अगलगी की घटना में चूड़ी-लहठी, मनिहारी, चाय-पान समेत आधा दर्जन दुकान जलकर खाक हो गईं। आग की लपटों में एसबीआई का ब्रांच भी आ गया। एसबीआई शाखा के दो एसी सोलर पैनल एवं जिओ टावर जल गये।
लोगों का फूटा गुस्सा, धर्मशाला में की जमकर तोड़फोड़
जिस बरात द्वारा की गयी आतिशबाजी से इतना बड़ी घटना हो गयी, वह सुरेश कुटीर में ठहरी थी। बरातियों की शरारत पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने धर्मशाला में रखे कुर्सी-टेबल पर अपनी भड़ास निकाली और जमकर तोड़फोड़ की। स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ भी नारेबाजी की और दमकल की गाड़ियों को भी रोकने का प्रयास किया।
कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने पीड़ितों को किया आश्वस्त
घटना की जानकारी मिलने के बाद कृषि मंत्री बादल भी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को शांत कराया और पीड़ितों को सांत्वना दी। कृषि मंत्री ने पीड़ित दुकानदारों को सरकारी प्रावधानों के मुताबिक सहायता किये जाने का भरोसा दिलाया।
यह भी पढ़ें: जी-20 समिट के मेहमानों का रांची आगमन शुरू, पहले आये ब्राजील के मेहमान