Jharkhand Sahibganj Firing: साहिबगंज में आजादनगर स्थित सत्संग गली में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में कुछ लोगों ने एक शख्स को उसके घर के बाहर गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने 5 से 6 राउंड गोलियां चलाई। घटना के वक्त शख्स अपनी जमीन की घेराबंदी करा रहा था। गोली युवक के बायें कमर के उपर पेट में लगी है।
युवक की स्थिति गंभीर बनी है। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए उसे पश्चिम बंगाल के मालदा रेफर कर दिया।