श्रीराम जानकी मन्दिर बरियातू में उपद्रवी द्वारा तोड़ी गयी सात प्रतिमाओं की पुनः स्थापना और मन्दिर प्रतिष्ठा के लिए शनिवार को सांसद संजय सेठ ने पच्चीस हजार रुपये दान मंदिर के सचिव और पुजारी पं रामदेव पाण्डेय को दिए और मन्दिर में पूजा-अर्चना की। सांसद के साथ में कांके विधायक समरी लाल, राजकिशोर, रवि सिंह, बाबी महेंद्रु, मोनू सिंह तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित थे। संजय सेठ जी ने मन्दिर की केयर टेकर विभा सिंह को सदैव सहयोग करने की बात कही। समरी लाल अगले सप्ताह में अपनी सहयोग राशि दान करेंगे। सीटी एसपी राजकुमार मेहता ने हनुमान जी के लिए पचपन हजार रुपये, संजय कुमार ने एक ट्रक ईंट, नवीन कुमार सिंह साधना टीवी, ईस्टर्न स्टेट डेवलपर के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव ने भी मूर्ति देने की घोषणा की है। पं रामदेव पाण्डेय ने बताया कि मन्दिर का पुनः प्राण प्रतिष्ठा 15 अप्रैल रामनवमी को होगी। इसके पहले मन्दिर के पुनरुद्धा और महायज्ञ पर बड़ी राशि खर्च होगी। पंडिज ने कहा की जो दाता दान करना चाहते हैं वे 8877003232 पर फोन कर मन्दिर निर्माण सामग्री (ईंट, छड़, बालू,, टाइल्स) देकर रसीद प्राप्त कर सकते हैं। 15 हजार रुपए से अधिक दान देने वाले दाताओं के नाम शिला पट पर अंकित किये जायेंगे।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: अब तो खेला हो गया! नीतीश की यही है ‘सियासी इंजीनियरिंग’