न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
19 नवम्बर, 2021 को रांची के जेएससीए स्टेडियम में न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 मैच खेला गया था। एक साल से कम समय में रांची के क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर धूम-धड़ाम देखने का मौका मिलने वाला है। अक्टूबर में आस्ट्रेलिया में होने वाले T-20 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम भारत आ रही है। इस दौरे पर वह 3 वनडे और 3 टी-20 मैच खेलेगी। इन कुल 6 मैचों में से एक मैच रांची में खेला जायेगा। 6 अक्टूबर को रांची के जेएससीए स्टेडियम में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच एक वनडे खेला जायेगा। बता दें, यह वनडे सीरीज 2020 में कैंसिल हुई वनडे सीरीज के रिप्लेसमेंट के तौर पर खेली जाएगी। दरअसल, 2020 में कोरोना की वजह से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे मैचों सीरीज रद्द हो गयी थी। हालांकि दक्षिण अफ्रीका के इस दौरे से पहले आस्ट्रेलिया भी एक संक्षिप्त दौरे पर भारत आ रहा है। आस्ट्रेलिया अपने इस दौरे पर भारत के साथ 3 वनडे की सीरीज खेलेगा।
बीसीसीआई के सूत्रों के हवाले से जो खबर मिली है उसके अनुसार रोटशन पॉलिसी के तहत रांची में होने वाला मैच कोलकाता के इडेन गार्डेन में होना था, लेकिन चूंकि यह समय दुर्गा पूजा का है, इसलिए बंगाल क्रिकेट संघ पुलिस बंदोबस्त नहीं कर पाने का हवाला देते हुए मैच करा पाने में असमर्थता जताई थी।
आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज
टी-20 सीरीज
- पहला टी-20 मोहाली में 20 सितंबर
- दूसरा टी-20 नागपुर में 23 सितंबर
- तीसरा टी-20 हैदराबाद में 25 सितंबर
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज
टी-20 सीरीज
- पहला टी-20 त्रिवेंद्रम में 28 सितंबर
- दूसरा टी-20 गुवाहाटी में 1अक्तूबर
- तीसरा टी-20 इंदौर में 3 अक्तूबर
वनडे सीरीज
- पहला मैच 6 अक्तूबर को रांची में
- दूसरा मैच 9 अक्तूबर को लखनऊ में
- तीसरा मैच 11 अक्तूबर को दिल्ली
यह भी पढ़ें: कभी दुनिया के नम्बर वन रहे बिल गेट्स को पछाड़ दिया अडाणी ने, बन गये चौथे नम्बर के दुनिया के सबसे अमीर