Jharkhand Rain: झारखंड में अगले तीन-चार दिनों तक होगी झमाझम बारिश ! मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज Alert

jharkhand rain, jharkhand rain news, jharkhand update, jharkhand weather, jhakrhand weather update, jharkhand news update

Jharkhand Rain: झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन के कारण अगले तीन-चार दिनों तक राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है. मौसम केंद्र ने गुमला और सिमडेगा जिले में कुछ स्थानों पर गुरुवार को मूसलाधार बारिश का अनुमान जताया है.

मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट

मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, कोल्हान के जिलों में भी कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. संताल परगना में भी कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. मौसम केंद्र ने पूर्वानुमान किया है कि राज्य के अन्य जिलों में मौसम सामान्य रहेगा. कहीं-कहीं हल्की बारिश हो सकती है. तीन जुलाई को खूंटी, गुमला, सिमेडगा, प सिंहभूम, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़, दुमका में कई स्थानों पर भारी बारिश का अनुमान है. इसके बाद बारिश में कुछ कमी हो सकती है.

राजधानी में हुई 45 मिमी बारिश

राजधानी में बुधवार को जमकर बारिश हुई. कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बन गयी. बुधवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ था. दिन भर रुक-रुक कर बारिश होती रही. कभी तेज, तो कभी हल्की बारिश हुई. मौसम केंद्र ने 45 मिमी बारिश रिकाॅर्ड किया है. वहीं, डालटनगंज में 84 मिमी बारिश हुई. मॉनसून के सक्रिय होने का असर दिख रहा है. पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक बरवाडीह में करीब 106 मिमी बारिश हुई. वहीं, लातेहार में 100 मिमी, मनिका में 92, कांके में 80 तथा डुमरी व महुआडीह में 80-80 मिमी बारिश हुई.

इसे भी पढें: असम के मुख्यमंत्री Himanta Biswa Sarma का झारखंड दौरा, KKM कॉलेज के छात्रों से भी करेंगे मुलाकात, प्रशासन ने पाकुड़ के लिए नहीं दी अनुमति