न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड की बिजली व्यवस्था सुधरने वाली है। क्योंकि बहु प्रतीक्षित नार्थ कर्णपुरा सुपर थर्मल पावर प्लांट से बिजली का उत्पादन शुरू होने जा रहा है। इस थर्मल पावर प्लांट का सफल ट्रायल भी हो चुकी है। इस पावर प्लांट के शुरू हो जाने के बाद झारखंड को 150 मेगावाट अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी। बता दें, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने इस पावर प्लांट का शिलान्यास किया था। अब इस थर्मल पावर प्लांट की पहली यूनिट से 1 फरवरी से 660 मेगावाट का नियमित उत्पादन शुरू हो जायेगा।
बता दें, चतरा जिले के चंदवा में 1980 से नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन (एनटीपीसी) इस थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कर रहा है। इस थर्मल पावर प्लांट से बिजली उत्पादन शुरू होने से झारखंड को अतिरिक्त बिजली मिलने लगेगी। जानकारी के अनुसार, नॉर्थ कर्णपुरा पावर प्लांट से जेबीवीएनल को सस्ती बिजली मिलेगी। 3.50 रुपये प्रति यूनिट की दर से झारखंड को बिजली मिलेगी। इसके साथ झारखंड के लिए एक अच्छी खबर यह है कि 2024 दिसंबर तक पतरातू से भी 800 मेगावाट बिजली मिलने की संभावना है। इन दोनों पावर प्लांट मिल कर झारखंड की बिजली की जरूरतों को बेहतर तरीके से पूरी कर पायेंगे।
यह भी पढ़ें: Republic Day: कर्तव्य पथ पर बाबा वैद्यनाथ और बिरसा मुंडा के दर्शन, भारत ने दुनिया को दिखाई अपनी ताकत