President Draupadi Murmu Jharkhand: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू तीन दिवसीय दौरे पर बुधवार को देवघर पहुंच गयी हैं। देवघर में बाबा बैद्यनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने के बाद वह रांची के लिए रवाना होंगी। राजधानी रांची में राष्ट्रपति झारखंड हाई कोर्ट के नए भवन का उद्घाटन करेंगी।
राष्ट्रपति के झारखंड दौरे में 25 मई को केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय के तत्वावधान में खूंटी में आयोजित महिला सम्मेलन, नामकुम (रांची) में भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (रांची) के दूसरे दीक्षांत समारोह में भी शिरकत करना भी शामिल है। 26 मई को राष्ट्रपति राजभवन में गणमान्य लोगों से मुलाकात करेंगी। इसके बाद राजभवन से रांची एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगी।
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को 24 सेक्टरों में बांटा जाएगा
अधिकारियों को राष्ट्रपति की सुरक्षा में लगाया गया है. शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को 24 सेक्टर में बांटा गया है. इसमें करीब 3000 पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. एसएसपी ने बताया कि राष्ट्रपति के आगमन को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था को भी दुरुस्त किया जा रहा है. शहरभर में ट्रैफिक के 24 सेक्टर बनाए गए हैं. इन सेक्टरों में ट्रैफिक के पदाधिकारी और जवानों की तैनाती की गई है. इसमें करीब 28 सौ पदाधिकारी व जवानों को तैनात किया गया है. उन्हें निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में राष्ट्रपति के कारकेड के गुजरने में यातायात व्यवस्था बाधित नहीं हो.
राष्ट्रपति का कारकेड जिन-जिन मार्गों से गुजरेगा, वहां पर स्थित 200 ऊंची भवनों को चिह्नित किया गया है. चिह्नित किए गए भवनों में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. साथ ही भवन में रहने वाले लोगों के बारे में भी पुलिस की टीम लगातार सत्यापन कर रही है.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज से झारखंड के तीन दिवसीय दौरे पर, ये रहा पूरा कार्यक्रम
यह भी पढ़ें – झारखंड आ रहीं हैं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, जानिए दिनभर का पूरा Schedule, HIGH ALERT पर रांची
President Draupadi Murmu Jharkhand