न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
निलंबित आईएएस पूजा सिंघल ने सुप्रीम कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत की अवधि समाप्त होने के बाद आज ईडी कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। उनकी जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई होगी। पूजा सिंघल ने अपनी बीमार बेटी के इलाज के लिए अंतरिम याचिका दाखिल की है। पूजा सिंघल को 2 महीनों की सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली हुई थी। पूजा सिंघल को अब तक दो बार अंतरिम जमानत मिल चुकी है। पहली बार उन्हें 1 महीने की अंतरिम जमानत दी गयी थी, जबकि पिछली अंतरिम जमानत 2 महीने की थी। अंतरिम जमानत के लिए पूजा सिंघल ने फिर एक बार याचिका दाखिल की है। आत्मसमर्पण के बाद पूजा सिंघल को फिर से जेल भेज दिया गया है।
बता दें, पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग के गंभीर आरोपों के बाद ईडी कोर्ट द्वारा उन आरोप तय किये जा चुके हैं। गौरतलब है कि खूंटी जिले में हुए 18 करोड़ रुपये के मनरेगा घोटाला मामले की जांच के सिलसिले में ईडी ने 6 मई 2022 को झारखंड की तत्कालीन खान सचिव पूजा सिंघल सहित उनके करीबियों के कम से कम 25 ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी में पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार के कार्यालय और आवास से 19 करोड़ 31 लाख रुपये की नगदी मिली थी। पूजा सिंघल के बैंक खाते में भी सैलरी से 1 करोड़ 41 लाख रुपये ज्यादा मिले जिनका हिसाब वह नहीं दे पाईं।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: हाई कोर्ट ने 7वीं से 10वीं परीक्षा पर JPSC से मांगा जवाब, कोर्ट कर रहा 6 याचिकाओं पर सुनवाई