समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड देश फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर राँची

Jharkhand Politics: ‘रांची सिटी एसपी पर ED के अधिकारियों को फंसाने का दबाव बनाया जा रहा है’, बाबूलाल ने ‘X’ पर सीएम हेमंत को दी चेतावनी

babulal hemant soren, jharkhand politics

Jharkhand Politics: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य की हेमंत सरकार पर गंभीर आरोप लगाये हैं. झारखंड की आबो हवा में एक शब्द या यूं कहें की एक एजेंसी जिसका नाम ‘ED’ यानी प्रवर्तन निदेशालय खूब तेजी से चल रहा है. बीते कुछ दिनों से राज्य में केंद्रीय एजेंसियों की दबिश लगातार देखने को मिल रही है जिससे झारखंड की सियासत और अफसरशाही तिलमिला रही है. ऐसे में विपक्ष भी महागठबंधन और ख़ास कर सूबे के मुखिया हेमंत सोरेन पर तंज कसने और खरी खोटी सुनाने से पीछे नहीं हट रही है और ये छीछालेदर मॉडर्न तरीके से यानी सोशल मीडिया पर किया जा रहा है.

ऐसे में झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने मंगलवार की सुबह अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को नसीहत देने के साथ-साथ जिला प्रशासन पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. उन्होंने साफ़ तौर पर राजधानी रांची के सिटी एसपी पर  राज्य सरकार द्वारा ED के अधिकारियों को फंसाने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है. उन्होंने ये भी कहा कि ‘सीएम हेमंत जी आपके काले साम्राज्य का अंत निकट आ चुका है, खुद ग़लत काम कर अपना और अपने बाल-बच्चों का भविष्य ख़राब नहीं करें’.

बाबूलाल ने सीएम हेमंत को चेताते हुए ये भी कह दिया की आपके कुछ करीबी आपको बरगला रहे हैं और आप उनकी बातें सुनकार और ज्यादा फंसते जा रहे हैं.

बाबूलाल ने ये भी आरोप लगाया है कि रांची के सिटी एसपी को ये भी निर्देश दिए जा रहे हैं कि अगर पुलिस नाम डालने में असमर्थ है तो कम से कम केस में यह डाल दिया जाये कि “ED के अधिकारियो” द्वारा आदिवासी उत्पीड़न किया गया है…

अब सुबह- सुबह बीजेपी के बड़े नेता और प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर ऐसा कुछ लिखकर सियायी सरगर्मी फिर से बढ़ा दी है.

वहीँ महागठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी JMM भी बीजेपी पर लगातार हमलावर रही है और आरोप लगाते रही है की गैर भाजपाई शासित राज्यों में केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल कर केंद्र की बीजेपी सरकार बेवजह सरकारों को अस्थिर करने की जुगत में है.

इसे भी पढें: Ranchi ED: बिरसा मुंडा जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को ईडी का समन, जेलर और बड़ा बाबू भी तलब

Jharkhand Politics