Jharkhand Politics: संकल्प सभा के दौरान दुमका के सांसद सुनील सोरेन ने जामताड़ा के विधायक इरफान अंसारी पर तीखा प्रहार किया है. उन्होंने इरफ़ान अंसारी को जोकर बताते हुए तंज कसा। उन्होंने कहा कि आदिवासियों के नाम पर अपना जातिगत कार्ड खेलने वाले जामताड़ा के विधायक खास समुदाय पर विशेष मेहरबान हैं।
#Jharkhand Politics: बीजेपी सांसद सुनील सोरेन ने विधायक इरफान अंसारी पर कसा तंज, जोकर से की तुलना@BJP4Jharkhand #JharkhandNews #jharkhandpolitics #samacharplus pic.twitter.com/T3kaS9myAG
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) August 27, 2023
सुनील सोरेन ने कहा कि जिले में खास समुदाय के अफसरों के फौज खड़ी करने वाले अपने को आदिवासियों का हितैषी बताते हैं। उन्होंने कहा कि दिनभर आदिवासियों को गाली देने वाला विधायक आदिवासी मुख्यमंत्री का ही पैर छूता है।
ये भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल के अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 7 की मौत, कई घायल