झारखंड कांग्रेस के असंतुष्ट विधायकों ने बैठक की. बैठक में इरफान अंसारी, विक्सल कोंगाड़ी, राजेश कच्छप, उमा शंकर उपस्थित रहे. विधायक इरफान अंसारी ने दावा किया है कि पांच और कांग्रेसी विधायक असंतुष्ट हैं. वहीँ नौ विधायकों ने आलाकमान से समय मांगा है. उन्होंने कहा कि वो जल्द राहुल गांधी और वेणुगोपाल से मुलाकात करेंगे. इनका गुस्सा कांग्रेस कोटे के मंत्रियों के खिलाफ है और इन्होंने अब मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने कहा कि विधायक दल की बैठक में भी उनकी बात नहीं सुनी जाती .
“हमारी भावना के अनुरूप काम नहीं कर रहे हमारे मंत्री”
इरफ़ान अंसारी ने कहा है कि ढाई साल में हमारी भावना के अनुरूप हमारे ही पार्टी के मंत्री काम नहीं कर रहे हैं . उन्होंने कहा कि उन्हें मुख्यमंत्री से कोई गिला शिकवा नहीं है. जब अपनी चलनी में हो छेद तो दूसरे को क्या दोष दें . इरफ़ान अंसारी ने आगे कहा कि अपने क्षेत्र की समस्या के लिए मंत्रियों की परिक्रमा करनी पड़ती है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand: 5 करोड़ से होगा रांची के सीरम सरना स्थल का विकास, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया शिलान्यास