न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से नयी दिल्ली में मुलाकातें कीं। दोनों नेताओं के साथ राज्यपाल की लंबी मुलाकातें हुईं। राज्यपाल ने जहां प्रधानमंत्री से करीब 30 मिनट मुलाकात की, वहीं गृहमंत्री के साथ उनकी मुलाकात करीब 40 मिनट की रही। राज्यपाल आज ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करने वाले हैं। बताया जा रहा है कि राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को झारखंड की विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया। इन मुलाकातों के बाद राज्यपाल रमेश बैस गुरुवार को वापस लौटेंगे।
राज्यपाल रमेश बैस की इन मुलाकातों के बाद झारखंड का सियासी पारा चढ़ गया है। झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार पर जिस प्रकार हाल में भ्रष्टाचार के एक के बाद एक कई आरोप लगे हैं, उसको भी इन मुलाकातों से जोड़कर देखा जा रहा है। हेमंत सोरेन सरकार पर जो सबसे बड़ा आरोप है, फिलहाल उसकी निगरानी चुनाव आयोग कर रहा है। रांची के अनगड़ा के जिस खदान पट्टे को लेकर विवाद है, उसकी कॉपी चुनाव आयोग को भेजी जा चुकी है। इस मामले पर गृह मंत्रालय को भी रिपोर्ट देनी है। इसके अलावा झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आय से अधिक संपत्ति के मामला और अपने करीबियों को लाभ पहुंचाने के कई आरोप लगे हैं। इसलिए सबके मन में यही सवाल हैं कि क्या आने वाले दिनों में कोई राजनीतिक बदलाव तो नहीं देखने को मिलेगा। हालांकि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी, इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। इस तरह के राजनीतिक आरोपों की जांच की अपनी प्रक्रिया है, उसमें जिसमें वक्त भी लगता है, और साबित करना एक टेढ़ी खीर।
यह भी पढ़ें: बीमारियों का घर चीन! पहले सार्स, एवियन फ्लू, बर्ड फ्लू, कोरोना और अब इनसानों में बर्ड फ्लू!