झारखंड पुलिस ने वीआईपी व वीवीआईपी सुरक्षा और पायलट ड्यूटी में लगे वाहनों के लिए बार लाइट और हूटर खरीदने के लिए निविदा जारी की है। जारी निविदा में कहा गया है कि वही निविदाकर्ता बार लाइट और हूटर के लिए निविदा कर सकते है जो झारखंड में वाणिज्य कर में निबंधित हैं। डीजीपी को यह अधिकार होगा कि बिना बताये एक या एक से अधिक या सभी टेंडर को आंशिक या पूर्ण रूप से अस्वीकृत कर सकते हैं। साथ ही झारखंड सरकार द्वारा दिये गये किसी भी सरकारी क्रय संबंधी नीतिगत निर्णय या निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जायेगी.
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: महेन्द्र सिंह धोनी बल्लेबाजी करने इतना नीचे क्यों आ रहे, स्टीफन फ्लेमिंग ने कर दिया खुलासा