Babulal Marandi on Dahu Yadav: अवैध खनन मामले में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री राज्य सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं। उन्होंने एक बार फिर राज्य सरकार पर फिर हमला बोला है। इस बार ईडी की जद में आये दाहू यादव के सहारे प्रशासन पर सीधा हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने अपने ताजा ट्वीट में लिखा है-
‘सूत्र बताते हैं कि #गैग्स_ऑफ_साहिबगंज गिरोह का मेम्बर अपराधी दाहू यादव को पुलिस इसलिये नहीं पकड़ रही है कि उसने पकड़े जाने पर मुंह खोलकर @dir_ed को वहां के सरग़ना पंकज मिश्रा समेत लूट के सारे सरकारी-ग़ैर सरकारी हिस्सेदारों के बारे में सबकुछ बता देने की चेतावनी दे रखी है।‘
‘दाहू की चेतावनी से पुलिस और प्रशासन के उन अफ़सरों की सांस फूल रही है जो दाहू के अपराध और काली कमाई के हिस्सेदार रहे हैं।‘
‘यही वजह है कि पुलिस ने दाहू के कुर्की-ज़ब्ती की सिर्फ़ ख़ानापूर्ति की। उसके व्हाइट हाउस, होटल और उसके क़ब्ज़े वाले विवादित मकानों समेत उसके दूसरे सम्पत्तियों को हाथ तक नहीं लगाया है।‘
‘दूसरी तरफ़ पुलिस की मदद से दाहू उन लोगों को परेशान कर रहा है, जो उसके ख़िलाफ़ ##ED के गवाह हैं या गवाहों को मदद कर रहे हैं।‘
‘हमें बताया गया है कि स्वीटी पैलेस के मामले में दाहू के ख़िलाफ़ ईडी में शिकायत करने वाली महिला के एक सहयोगी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है और महिला पर ईडी में दी गई गवाही से मुकरने वरना जान से मार देने की धमकी दी जा रही है।‘
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand: चतरा के तीन मंजिला मेडिकल शॉप में भीषण आग, आधा दर्जन घरों तक पहुंची आंच
Babulal Marandi on Dahu Yadav