समाचार प्लस
Breaking खुटी झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर

Jharkhand: पुलिस के हत्थे चढ़ा पीएलएफआई उग्रवादी हेरमन बारला, दो भागने में सफल रहे

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

नक्सलवाद-उग्रवाद को नियंत्रित करने में पुलिस को एक और कामयाबी मिली है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने रनिया थाना क्षेत्र के निचितपुर सदान टोली प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के उग्रवादी हेरमन बारला को हथियारों के साथ धर-बदोचा है। हालांकि दो उग्रवादी भागने में सफल रहे। गिरफ्तार उग्रवादी के पास से एक देसी कट्टा, जिंदा कारतूस, संगठन के पर्चे भी पुलिस ने बरामद किये हैं।

यह जानकारी तोरपा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पीएलएफआई का उग्रवादी श्रवण दास अपने साथियों के साथ निचितपुर सदान टोली में कोई आपराधिक घटना को अंजाम देने वाला है।सूचना मिलते ही आनन-फानन छापेमारी टीम निचितपुर गांव पहुंच गयी। जिस समय छापेमारी टीम गांव में पहुंची, एक अर्द्धनिर्मित मकान की छत पर तीन उग्रवादी सो रहे थे। लेकिन उन्हें पुलिस के आने की भनक लग गयी।  भनक लगते ही श्रवण दास और एक अन्य उग्रवादी तो भागने में सफल रहे, लेकिन हेरमन बारला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

अभियान में ये थे शामिल

उग्रवादियों की सूचना मिलने के बाद एससपी अमन कुमार के निर्देश पर एएसपी अभियान द्वारा तोरपा के एसडीपीओ के नेतृत्व में छापामार दल गठित किया गया। एसडीपीओ ओपी तिवारी  के साथ तोरपा के पुलिस इंस्पेक्टर दिग्विजय सिंह, रनिया थाना प्रभारी सत्यजीत कुमार, तपकारा थाना प्रभारी रंजीत किशोर, रनिया थाना के अवर निरीक्षक संदीप कुमार और निशांत केरकेट्टा के अलावा सैट 120 और तपकारा थाने के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

यह भी पढ़ें: देर रात रांची के Birsa Munda Central Jail में ED ने की छापेमारी, CCTV में मिली निलंबित IAS छवि रंजन और प्रेम प्रकाश की फुटेज

Related posts

मोदी का ‘खेलप्रेम’ गुजरात को IPL में फिर बनाएगा चैम्पियन? मोदी का गृहराज्य खेलों में बन रहा नम्बर-1!

Pramod Kumar

Jharkhand: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से मिले तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव, गुरुजी के योगदान को किया याद

Pramod Kumar

Dhullu Mahto Bail: विधायक Dhullu Mahto को हाईकोर्ट से मिली जमानत 

Manoj Singh