Jharkhand PGT Scam: शिक्षक नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित, बाबूलाल मरांडी ने चंपाई सोरेन सरकार पर साधा निशाना

Jharkhand PGT Scam: 3 जुलाई को रांची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. इस प्रस्तावित कार्यक्रम में 1500 प्लस टू शिक्षकों को मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन नियुक्ति पत्र देने वाले थे. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने इस समारोह को अपरिहार्य कारणों का हवाला देते हुए स्थगित कर दिया है.

कार्यक्रम स्थगित होने के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने चंपाई सोरेन सरकार पर निशाना साधते हुए PGT घोटाले को झारखंड का सबसे बड़ा नियुक्ति घोटाला (Jharkhand PGT Scam) बताया है.

गौरतलब है कि राज्य में वर्ष 2022 में 3120 प्लस टू शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू की गयी थी. इसमें से प्रथम चरण में लगभग 1000 शिक्षकों को इस वर्ष मार्च में नियुक्ति पत्र दिया गया था. दूसरे चरण में 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाना था. बताया गया कि नियुक्ति पत्र वितरण समारोह की सारी तैयारी लगभग पूरी हो चुकी थी.

ये भी पढ़ें : रांची जिला ई रिक्शा चालक यूनियन के सदस्यों की बैठक, ई रिक्शा का रूट पास, ड्रेस कोड और आई कार्ड होना अति आवश्यक अनिवार्य है

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *