न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
1000 करोड़ के अवैध खनन मामले में मुख्यमंत्री के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा और बच्चू यादव पर चार्जफ्रेम हुआ। पंकज मिश्रा के द्वारा ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ केस करने संबंधी याचिका खारिज हुई। मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपित पंकज मिश्रा की ओर से ईडी के सहायक निदेशक देवव्रत झा के खिलाफ दायर शिकायत वाद को ईडी की विशेष अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया। बता दें कि 25 जनवरी को मामले की सुनवाई के बाद ईडी की विशेष अदालत ने फैसला सुरक्षित रख लिया था।सुनवाई के दौरान ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक आतिश कुमार याचिकाकर्ता की याचिका का विरोध किया। ईडी की ओर से कहा गया कि चार्जशीट पूरी छानबीन के बाद दाखिल की गयी है। अदालत में पंकज मिश्रा की ओर से अधिवक्ता प्रदीप चंद्रा और अधिवक्ता राजेश कुमार ने पक्ष रखा था।
यह भी पढ़ें: Jharkhand: बढ़ने लगी है रामगढ़ उपचुनाव की सरगर्मी, बेरोजगार छात्र संगठन बढ़ायेंगे राजनीतिक पार्टियों का सिरदर्द!