Jharkhand Panchayat Election Results: आने लगे परिणाम …लोहरदगा के किस्को प्रखंड देवरिया पंचायत से मुखिया पद पर कामिल टोप्प्नो और पंचायत समिति के लिए सुनील टोप्पनो ने जीत दर्ज की, जानें डिटेल
झारखंड में पंचायत चुनाव के पहले चरण की मतगणना आज सुबह 8 बजे से शुरू हो गयी है. पहले चरण का चुनाव 14 मई को हुआ था, जिसके लिए राज्य भर के अलग मतगणना केन्द्रों पर वोटों की गिनती जारी है.
झारखंड पंचायत चुनाव में लोहरदगा के किस्को प्रखंड देवरिया पंचायत से मुखिया पद पर कामिल टोप्प्नो और पंचायत समिति के लिए सुनील टोप्प्नो ने जीत दर्ज कर ली है.
सिमडेगा में सामने आने लगे रुझान
झारखंड पंचायत चुनाव के लोहरदगा पंचायत चुनाव मतगणना में रुझान आना शुरू हो गया है. सिरम पंचायत से पंचायत समिति सदस्य की जीत हुई है. वहीं सिमडेगा जिले के पाकरटाड के कैरबेड़ा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी विनीता खाखा आगे चल रही हैं.
झारखंड पंचायत चुनाव का पहला परिणाम आया
झारखंड पंचायत चुनाव के पहले चरण का पहला परिणाम सामने आ गया है. लोहरदगा में पंचायत समिति सदस्य सुनील टोपनो ने जीत दर्ज की है. सुनील टोपनो किस्को प्रखंड के देवदरिया पंचायत से पंचायत समिति सदस्य पद के दावेदारी पेश की थी और जिले में पहली जीत दर्ज की.
प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग गेट
बोकारो में मतगणना स्थल पर प्रत्याशियों एवं उनके अभिकर्ताओं के प्रवेश के लिए अलग–अलग प्रवेश/निकासी गेट बनाया गया है. गोमिया व पेटरवार प्रखंडों में कुल चार पदों (जिला परिषद सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, मुखिया एवं वार्ड सदस्य पद) के लिए 1702 प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. मतपेटी में बंद मतपत्रों की गणना व परिणाम आने के साथ ही इनके किस्मत का फैसला हो जाएग. कुल प्रत्याशियों में वार्ड सदस्य पद के लिए 1031, मुखिया पद के लिए 375, पंचायत सदस्य समिति के लिए 250 एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए 46 प्रत्याशी है. इसमें दोनों प्रखंडों के कुल 284 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो चुके हैं, जिसमें 280 वार्ड सदस्य पद के लिए एवं 04 प्रत्याशी पंचायत सदस्य समिति पद शामिल हैं
बोकारो के गोमिया और पेटरवार में वोटों की गिनती चल रही है
बोकारो के सेक्टर 2D स्थित मतगणना केंद्र में मतगणना की प्रक्रिया चल रही है. यहां प्रथम चरण में पेटरवार और गोमिया में हुये चुनाव की मतगणना की जा रही है. गोमिया प्रखंड की मतगणना के लिए दो मतगणना हॉल बनाया गया है, वहीं पेटरवार प्रखंड के लिए एक मतगणना हॉल बनाया गया है.
ये भी पढ़ें : Jharkhand Panchayat Chunav: रांची के चार प्रखंडों की मतगणना शुरू, 888 प्रत्याशियों की किस्मत का होगा फैसला