Jharkhand Panchayat Election: झारखंड पंचायत चुनाव 2022 को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश की 1127 पंचायतों के लिए शनिवार से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इन सभी पंचायतों के प्रत्याशी 23 अप्रैल तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे. इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी. पहले चरण के तहत रजधानी रांची समेत कुल 21 जिलों में मतदान होगा. इन जिलों के अंतर्गत सभी पंजीकृत मतदाता विभिन्न पदों के लिए कुल 16,757 प्रतिनिधियों का चुनाव करेंगे. पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए 14 मई को वोट डाले जाएंगे. बता दें कि झारखंड में पहले ही पंचायत चुनाव होना था, लेकिन किन्हीं वजहों से यह टलता रहा था.
झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने का समय आ गया है. पहले चरण के तहत 21 जिलों के 72 प्रखंडों में विभिन्न पदों के लिए चुनाव होगा. निर्वाचन पदाधिकारियों द्वारा सूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. इस चरण में 1,127 ग्राम पंचायतों में चुनाव होना है. पहले चरण के लिए शनिवार से नामांकन शुरू होकर 23 अप्रैल तक चलेगा. उम्मीदवार इस दौरान सुबह 11 बजे से शाम 3 बजे तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे. पहले चरण के लिए 14 मई को मतदान होना है, जबकि 17 मई को मतों की गणना होगी. बता दें कि पहले चरण में कोडरमा, जामताड़ा और खूंटी को छोड़कर शेष 21 जिलों के किसी न किसी प्रखंड के 1,127 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा.
पहले चरण में इन पदों के लिए होना है मतदान
ग्राम पंचायत वार्ड सदस्य: 14,079
मुखिया: 1,127
पंचायत समित सदस्य: 1405
जिला परिषद सदस्य: 146
पहले चरण में 72 प्रखंडों के 1127 पंचायतों में मतदान
गढ़वा- चिनियां, रंका, रमकंडा, भंडरिया और बड़गड़
पलामू- मोहम्मदगंज, हैदरनगर, हुसैनाबाद, पिपरा, हरिहरगंज, उंटारीरोड
लातेहार- सरयू, लातेहार, चंदवा
चतरा- प्रतापपुर, कुंदा और चतरा
हजारीबाग- चौपारण, बरही, बरकट्ठा, चलकुशा और पदमा
गिरिडीह- जमुआ, गिरिडीह और गांडेय
देवघर- देवघर, मोहनपुर और देवीपुर
गोड्डा- गोड्डा, पोड़ैयाहाट और सुंदरपहाड़ी
साहेबगंज- बोरियो, पतना और बरहरवा
पाकुड़- पाकुड़ प्रखंड
दुमका– रामगढ़, गोपीकांदर, काठीकुंड और शिकारीपाड़ा
धनबाद- तोपचांची, टुंडी और पूर्वी टुंडी
बोकारो- गोमिया और पेटरवार
रामगढ़- दुलमी, चितरपुर और गोला
लोहरदगा- पेशरार और किस्को
गुमला- रायडीह, सिसई और भरनो
रांची- बुंडू, राहे, सोनाहातु और तमाड़
सिमडेगा- कुरडेग, केरसई, बोलबा और पाकरटांड़
पश्चिमी सिंहभूम- बंदगांव, चक्रधरपुर, सोनुआ और गोईलकेरा
सरायकेला-खरसांवा- ईचागढ़, कुकड़ू, नीमडीह और चांडिल
पूर्वी सिंहभूम- घाटशिला, मुसाबनी, डुमरिया और गूड़ाबांदा
इसे भी पढ़ें: नींबू की गैरमौजूदगी में लहसुन ने संभाली कमान, तस्वीर देख आ जाएगा मजा
Jharkhand Panchayat Election