Pakur News: पाकुड़ मुफस्सिल थाना की पुलिस झांकी ओवर ब्रिज के सामने एक कार से 25 लाख रुपए की नकदी बरामद की है. कार चालक दीपक कुमार और गाड़ी मालिक गौरव कुमार को पूछताछ के लिए हिरासत में रखा गया है. आपको बता दें इसकी जानकारी थाना प्रभारी अमर मिंज ने एसडीपीओ अजीत कुमार विमल को दी. एसडीपीओ ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की.
Jharkhand: पाकुड़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता, कार से 25 लाख रूपए जप्त, मामले की जांच में जुटी पुलिस. @JharkhandPolice @dcpakur @pakurpolice pic.twitter.com/Xw80rdCF7e
— Samachar Plus – Jharkhand Bihar (@samacharplusjb) February 8, 2022
मुफस्सिल थाना प्रभारी को गुप्त सूचना मिली की बंगाल से मुफस्सिल थाना होते हुए विविध सामग्री को लेकर कार पाकुड़ की तरफ जा रही है. आनन फानन में वरीय पदाधिकारियों को सूचित किया गया. पदाधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त वाहन की जांच की गई. वाहन से 25लाख रुपए कैश बरामद किया गया. पैसा कहां से और क्यों लाया जा रहा था इस बात का पता लगाय जा रहा है. साथ ही पैसा असली हैं या नकली इसकी जांच भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें – Jharkhand: वासेपुर के प्रिंस ने धनबाद पुलिस को दी चुनौती, रंगदारी नहीं देने पर हत्या कर देने की दी धमकी
Pakur News