Jharkhands Pakistan: पाकिस्तान का नाम सुनते ही जहां लोगों की भृकुटी तन जाती हैं, लोग नाम सुनते ही गुस्से में आ जाते हैं, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि उसी हिंदुस्तान के झारखंड में एक ‘पाकिस्तान’ भी बसा है। हालांकि इस ‘पाकिस्तान’ (Jharkhands Pakistan) में एक भी मुस्लिम नहीं रहते हैं, बल्कि यहां के सभी लोग हिंदू हैं। झारखंड के देवघर जिला स्थित सारठ प्रखंड की बाग़डबरा पंचायत के नगडो गाँव से कुछ दूरी पर स्थित टोला पाकिस्तान (बढ़ई टोली) के नाम से जाना जाता है। इस जगह रहने वाले लोग फर्नीचर मिस्त्री का काम करते हैं। आसपास के गाँव के लोग भी पाकिस्तान नाम से इस टोला को पुकारते हैं।

ऐसे आया नाम सामने
दरअसल अखबार में एक विज्ञापन छपने के बाद लोगों के मन में ये सवाल कौंध रहा है कि यहां पाकिस्तान (Jharkhands Pakistan) कहाँ से आ गया। लोगों में अब उत्सुकता बन गई है कि क्या वास्तव में भारत के अन्दर सचमुच कोई पाकिस्तान है।इसको लेकर सोशल मीडिया में चर्चा जोरों पर है।
होने लगी है चर्चा
12 मई को समाचार पत्र में जिला परिषद् देवघर की ओर से जारी टेंडर नोटिस के क्रमांक 56 पर छापी योजना का नाम ‘’सारठ प्रखंड अंतर्गत सबैजोर के ग्राम डाडपोखर से पाकिस्तान(बढ़ई टोला) तक पीसीसी निर्माण’’ प्रकाशित होनेके बाद झारखंड के इस पाकिस्तान (Jharkhands Pakistan) की चर्चा होने लगी है।स्थानीय लोग भी नहीं बता पा रहे कि आखिर किस आधार पर बढई टोला का नाम पाकिस्तान पड़ा।सारठ विधायक रंधीर सिंह के मुताबिक उनकी जानकारी में बढई टोला का पाकिस्तान नाम करीब 200 साल से है। हालांकि टेंडर में पाकिस्तान का नाम आने के बाद इसके नाम में संशोधन के लिए अधिकारियों को कहा गया है।
ये भी पढ़ें : झारखंड के एक और IAS अधिकारी गए जेल, जानें क्या है पूरा मामला