रांची. झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) आज कई अहम मामलों पर फैसला सुनाएगा. झारखंड (Jharkhand) से ही मैट्रिक व इंटर पास करने संबंधी जेएसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा (JSSC Graduate Level Exam) संचालन नियमावली-2021 को चुनौती देनेवाली याचिकाओं पर झारखंड हाइकोर्ट (Jharkhand High Court) की द्वारा आज यानी16 दिसंबर को फैसला सुनाया जाएगा. यह मामला चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन व जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद की खंडपीठ में सूचीबद्ध है.इस फैसले पर सभी की नजर है.
आज झारखण्ड हाई कोर्ट में कई अहम् मामलों में फैसला आएगा. इनमें जेएसएससी नियुक्ति नियमावली, (JSSC Recruitment Rules) तेत परा शिष्कों के समायोजन और सीमित उपसमाहर्ता प्रतियोगिता परीक्षा की नियमावली को चुनौती देने वाली याचिका शामिल हैं.
सात सितंबर को खंडपीठ ने मामले में सुनवाई पूरी होने के बाद अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था. उल्लेखनीय है कि अलग-अलग याचिका दायर कर उक्त नियमावली को चुनौती दी गयी है. राज्य के मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करनेवाले छात्र ही नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें : झारखंड में बड़े पैमाने में IAS इधर से उधर, मुकेश कुमार को बनाया गया IPRD निदेशक