INDvsNZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची के जेएससीए स्टेडियम में होने वाले T20 मैच का झारखंड के क्रिकेट फैन्स बड़ी बेसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। T20 सीरीज का पहला मैच रांची में 27 जनवरी का खेला जाना है। वैसे तो इस मैच की ऑनलाइन टिकटों की बिक्री हो चुकी है, 24 जनवरी से टिकटों की ऑनलाइन बिक्री शुरू होगी। जेएससीए सचिव देवाशीष चक्रवर्ती ने इस बाबत जानकारी दी है।
देवाशीष चक्रवर्ती ने आगे बताया कि 24 जनवरी से 26 जनवरी तक मैच के ऑफलाइन टिकट मिलेंगे। टिकटों की बिक्री के लिए जेएससीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम के पश्चिमी गेट के पास कॉउंटर बनाया गया है। जहां सुबह नौ बजे से लेकर दोपहर एक बजे तक टिकटों खरीद होगी। ब्रेक के बाद दोपहर दो बजे से शाम साढ़े चार बजे तक फिर टिकट की जायेगी। प्रत्येक व्यक्ति को अधिकतम दो टिकट खरीदने की अनुमति होगी। टिकट की न्यूनतम दर 1000 रुपये है, जबकि 10,000 रुपये इसकी अधिकतम दर रखी गई है। टिकट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य होगा।
इस दर पर मिलेंगे INDvsNZ के टिकट
- विंग-ए और सी के लिए 1000 से 1300 रुपये
- विंग-बी के लिए 1400 से 1800 रुपये
- विंग-डी के लिए 1600 से 1700 रुपये
- अमिताभ चौधरी पवेलियन के लिए 2200 से 10 हजार रुपये के टिकट
- एमएस धौनी पैवेलियन के लिए 6000 रुपये के टिकट
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Jharkhand के परमवीर अल्बर्ट एक्का का परम सम्मान, अण्डमान-निकोबार के द्वीपों में अमर हुए परमवीर