Jharkhand IAS Transferred : रांची। झारखंड सरकार ने गुरुवार तीन IAS अधिकारियों की ट्रांसफर-कर दी है। इसके तहत एक अफसर का ट्रांसफर तो दो अफसरों को अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में कार्मिक विभाग के अवर सचिव विनोद कुमार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
मुख्यमंत्री की प्रधान सचिव वंदना दादेल को (अतिरिक्त प्रभार- प्रधान सचिव, गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग को छोड़कर) अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के पद पर पदस्थापित प्रवीण कुमार टोप्पो (अतिरिक्त प्रभार-पलामू प्रमंडलीय आयुक्त) को ट्रांसफर करते हुए अगले आदेश तक सचिव (कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग) के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है। वहीं, ग्रामीण कार्य विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर पदस्थापित घोलप रमेश गोरख को अगले आदेश तक अपने कार्याें के साथ निदेशक (उद्योग) का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
ये भी पढ़ें: CUJ के मास कम्युनिकेशन डिपार्टमेंट में फ्रेशर्स पार्टी आयोजित, डांस कर स्टूडेंट्स ने बिखेरे जलवे