समाचार प्लस
Breaking झारखंड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर
Jharkhand: ED's order to Vishnu Agarwal's wife as well, questioning on August 26

Jharkhand: रांची के जमीन घोटाले में अब पुनीत भार्गव से पूछताछ की बारी, ED जल्द बुलाये अपने ऑफिस

रांची के जमीन घोटाले की जांच कर रही ईडी बहुत जल्द ही पुनीत भार्गव से भी पूछताछ करने वाली है। पूरा मामला चेशायर होम रोड की एक एकड़ जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री से संबंधित है। इस मामले में पुनीत भार्गव एक अहम कड़ी है। इसलिए पुनीत भार्गव से पूछताछ में इस जमीन घोटाले के सिंडिकेट में कुछ और नाम जुड़ सकते हैं। बताया जा रहा है कि विष्णु अग्रवाल को जमीन की रजिस्ट्री इसी पुनीत भार्गव ने की थी। विष्णु अग्रवाल तो जेल में है, लगता है अब बारी पुनीत भार्गव की है। जिस एक एकड़ जमीन की खरीद-बिक्री के मामले को लेकर पुनीत भार्गव को ईडी बुलाने वाला है, उसकी डील 1 करोड़ 78 लाख, 55 हजार, 800 रुपये में हुई थी। लेकिन ईडी की जांच में पाया गया कि पुनीत ने अपनी कम्पनी शिवा फेबकॉन के खाते से 25 लाख रुपये का भुगतान ही किया था। शेष राशि गलत तरीके से ट्रांसफर की गयी है। रजिस्ट्री के बाद पुनीत ने प्रेम प्रकाश की कम्पनी जैमिनी इंटरप्राइजेज के खाते से 1 करोड़ रुपये ट्रांसफर किये थे।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें:  ‘जामताड़ा’ का बाप निकला चीनी फ्रॉड, 9 दिनों में 1200 लोगों से 1400 करोड़ की कर डाली ठगी, नहीं आया SIT के हाथ