Jharkhand Engineer Virendra Ram: झारखंड के ग्रामीण कार्य विभाग से निलंबित मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम समेत तीन अन्य आरोपियों पर आरोप गठन हो चुका है और अब मनी लॉन्ड्रिंग में फंसे इन आरोपियों का ट्रायल शुरू होने वाला है। ईडी कोर्ट ने ट्रायल के लिए 12 मई की तारीख निर्धारित की है।
इन चार लोगों पर चलेगा ट्रायल
वीरेंद्र राम, उनके भाई आलोक रंजन, वीरेंद्र राम की पत्नी राजकुमारी देवी और पिता गेंदा राम ये चार नाम हैं, मनी लॉन्ड्रिंग के केस में इनके खिलाफ ईडी की अदालत में ट्रायल शुरू होने वाला है। इन चारों पर 21 अप्रैल को आरोप पत्र दाखिल कर दिया गया है। आरोप पत्र दाखिल किये जाने के बाद ईडी कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए ट्रायल की तारीख तय कर दी है। बता दें, यह आरोप पत्र ईडी के विशेष न्यायाधीश प्रभात कुमार शर्मा की अदालत में दायर हुआ है।
ईडी ने जब्त की थी कमीशन से उगाही गयी 39.28 करोड़ की सम्पत्ति
निलंबित इंजीनियर वीरेंद्र राम मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में गिरफ्तार है। ईडी ने उसके पास से 39.28 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति जब्त कर गिरफ्तार किया है। माना जा रहा है कि यह संपत्ति वीरेंद्र राम ने टेंडर में कमीशन से उगाही कर अर्जित की है। बता दें, ईडी ने बीते 22 फरवरी को इंजीनियर वीरेंद्र राम को गिरफ्तार किया था। इससे पहले 21 फरवरी को ईडी ने ने वीरेंद्र राम के 24 ठिकानों पर छापेमारी कर कई दस्तावेजों के साथ करोड़ों की अवैध सम्पत्ति का खुलासा किया था।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: ओडिशा के भगवान जगन्नाथ के दरबार सपरिवार पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, झारखंड की खुशहाली का मांगा आशीर्वाद