बिहार के गया से रांची स्थित हुंडरू फॉल (Hundru Fall) घूमने आए स्कूली बच्चों से भरी बस सिकीदिरी (sikidiri school bus overturned)में पलट गई.इसमें 20 से ज्यादा बच्चे घायल हो गए हैं. घायलों को रिम्स रेफर किया गया है.
बस में सवार बच्चों के मुताबिक ड्राइवर की लापरवाही से यह दुर्घटना हुई. बच्चों के मुताबिक ड्राइवर काफी तेज गति से बस चला रहा था.
स्पीड कम करने की बात कहने पर भी वह इसे अनसुनी कर दिया. इससे बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बस में सवार बच्चे और शिक्षक बिहार के बाराचट्टी के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें : पीएम मोदी ने की साल की आखिरी ‘मन की बात’, Coronavirus को लेकर देशवासियों को किया आगाह