Jharkhand News: पश्चिम सिंहभूम के घोर नक्सल प्रभावित गुदड़ी थाना इलाके के सिदमा-टेमना पहाड़ी इलाके में पुलिस और नक्सली संगठन पीएलएफआई (PLFI) के बीच मुठभेड़ हुई. बताया जा रहा है कि यह मुठभेड़ आज गुरुवार की सुबह पुलिस और पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के दस्ते के बीच हुई. दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग हुई. इस बीच पुलिस को भारी पड़ता देख उग्रवादी घने जंगल का फायदा उठाकर भाग निकले. पुलिस उग्रवादियों की धरपकड़ के लिए जंगल में सर्च ऑपरेशन चला रही है.
सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है
पश्चिम सिंहभूम एसपी अजय लिंडा के मुताबिक पीएलएफआई उग्रवादियों से करीब आधे घंटे तक मुठभेड़ चली. हालांकि दोनों और से किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है.पुलिस व नक्सलियों के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने पीएलएफआई उग्रवादियों के वर्दी, पिट्ठू एवं दैनिक उपयोग के अन्य सामान बरामद की है. फिलहाल मुठभेड़ में पुलिस को भारी पड़ता देख पीएलएफआई के उग्रवादी टेमना गांव की ओर भाग खड़े हुए हैं.
ये भी पढ़ें :Neeraj Chopra लॉरियस अवॉर्ड के लिए नामित, टॉप एथलीट्ससे होगा मुकाबला
Jharkhand News