Jharkhand News: झारखंड में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में शामिल की जाएंगी नई बुलेटप्रूफ गाड़ियां, जानें क्या है खासियत

Jharkhand News

Jharkhand News: झारखंड में वीआईपी सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 17 बुलेट प्रूफ वाहन तैयार किए गए हैं. 17 में से पांच बुलेट प्रूफ वाहन रांची पहुच चुके हैं. जिन्हें वीआईपी काफिले में शामिल किया जाएगा. पूर्व में वीआईपी सुरक्षा में लगाए गए बुलेटप्रूफ वाहन जर्जर हो गए थे, जिसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से नए वाहन लिए गए हैं.

जेड श्रेणी सुरक्षा में भी दिए जाएंगे वाहन

झारखंड में वीआईपी मूवमेंट के लिए बुलेट प्रूफ वाहन तैयार कर लिए गए हैं. सभी बुलेट प्रूफ वाहन अहमदाबाद में तैयार किए गए हैं. बुलेट प्रूफ वाहन के लिए इनोवा और फॉर्च्यूनर कार का इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल पांच कार की डिलीवरी राज्य पुलिस को कर दी गई है, अन्य की डिलीवरी भी जल्द होने की उम्मीद है. मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान में राज्यपाल और मुख्यमंत्री के काफिले में एक-एक बुलेट प्रूफ गाड़ियां हैं लेकिन अब राज्यपाल और सीएम के लिए रिजर्व में भी एक-एक बुलेट प्रूफ गाड़ी रखी जाएगी.

जांच पूरी

पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में खरीदी गई बुलेट प्रूफ वाहन काफी पुराने हो चुके थे. वाहनों का बहुत अधिक उपयोग भी नहीं हो पा रहा था. इसके बाद पुलिस मुख्यालय के स्तर से 17 नए वाहन खरीद कर उन्हें बुलेट प्रूफ बनाने के लिए अहमदाबाद भेजा गया था. अहमदाबाद में गाड़ियों को तैयार होने के बाद उनकी जांच के लिए झारखंड पुलिस मुख्यालय के स्तर से पुलिस अधिकारियों की टीम भी भेजी गई थी टीम के द्वारा क्लीयरेंस प्रदान करने के बाद वहां से गाड़ियों का आना शुरू हुआ है.

जिलों के लिए 20 वाहन लिए गए

झारखंड के कई जिलों को हाल में ही नक्सल प्रभावित जिलों से अलग किया गया था, उन जिलों में वाहनों की कमी पाई गई थी, जिसके बाद एसपी रैंक के अधिकारियों के लिए 20 नई स्कॉर्पियो वाहन खरीदे गए हैं. दरअसल झारखंड के अधिकांश जिलों में एसपी रैंक के अधिकारियों के द्वारा इस्तेमाल किया जा रहे वाहन पुराने हो चुके हैं. ऐसे में 15 साल से अधिक पुराने वाहनों को कंडम घोषित कर नए वाहन जिलों में उपलब्ध करवाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: गढ़वा में हाथियों के आतंक से ग्रामीणों में आक्रोश, सड़क पर उतरे लोगों ने जमकर किया विरोध प्रदर्शन

Jharkhand News