Jharkhand News: रांची सहित झारखंड में कक्षा एक से पांच तक के सभी सरकारी स्कूल (Jharkhand govt. school) बुधवार से बंद रहेंगे। इसको लेकर शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahato) ने आदेश दिया है। उनके आदेश के बाद विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग की ओर से सभी स्कूलों से कहा गया है कि इस आदेश पर अमल करें। तत्काल प्रभाव से कक्षा एक से लेकर पांच तक बंद करें।
यदि ठंड का कहर यूं ही बरकरार रहा तो यह आदेश आगे भी जारी रहेगा। शिक्षा विभाग द्वारा जारी पत्र में हालांकि सिर्फ सरकारी स्कूलों के लिए आदेश जारी किया गया है, लेकिन विभाग का यह मानना है कि निजी स्कूल वाले सरकार के इस आदेश के आलोक में बच्चों के हित में फैसला लेंगे।
ये भी पढ़ें : Jharkhand News: सरकारी स्कूल के शिक्षक क्लास में नहीं ले जा सकेंगे फोन, शिक्षा सचिव ने जारी की नई गाइडलाइन