Jharkhand News: केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआइ ने फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट ( एफसीआरए) का उल्लंघन करनेवाली स्वयंसेवी संस्थाओं के ठिकानों पर छापा मारा। इस दौरान रांची में हवाला कारोबारी के ठिकाने से 57 लाख रुपये नकद जब्त किया गया। हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के रांची स्थित कुसुम विहार, मोरहाबादी और एनजीओ सृजन के ठिकानों पर छापा पड़ा। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर सीबीआइ ने ये छापेमारी की है। फॉरेन कंट्रीब्यूशन रेगुलेशन एक्ट ( FCRA) का उल्लंघन करनेवाली एनजीओ के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए सीबीआई ने देशव्यापी छापेमारी में 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान अलग-अलग ठिकानों से कुल 3.21 करोड़ रुपये जब्त किये गये हैं।
कुल 57 लाख रुपये नकद जब्त किये गये
रांची में सीबीआइ की टीम ने हवाला कारोबारी विमल तेवरिया के तीन ठिकानों को खंगाला। इस क्रम में कारोबारी के पास से कुल 57 लाख रुपये नकद जब्त किये गये। सृजन फाउंडेशन के रांची (दीपाटोली) कार्यालय और हजारीबाग (मटवारी) के मुख्यालय पर भी सीबीआइ ने दबिश दी। एनजीओ के दफ्तर से सीबीआइ ने कई दस्तावेज जब्त किये हैं।
यहां की गई छापेमारी
एनजीओ सृजन फाउंडेशन के रांची और हजारीबाग स्थित कार्यालय में की गयी छापेमारी
राजस्थान से है हवाला कारोबारी का रिश्ता, घर में कपड़े की थैली में रखा हुआ था पैसा
रांची से बाहर रहने के कारण हवाला कारोबारी नहीं हो सका गिरफ्तार
इन अभियुक्तों की हुई गिरफ्तारी
प्रमोद कुमार भसीन, गृह मंत्रालय एफसीआरए के वरीय लेखापाल, अशोक रंजन, वरीय एओ, गृह मंत्रालय, राज कुमार, लेखापाल, एफसीआरए, शाहिद खान, सहायक निदेशक ,एफसीआरए,, गजनाफर अली, गृह मंत्रालय का अधिकारी, तुषार कांति राय, एफसीआरए का कर्मचारी, पवन कुमार शर्मा, गैर सरकारी,रामानंदन पारिख, हवाला कारोबारी,रोविन देवदास, गैर सरकारी, रवि शंकर अंबष्ठ, गैर सरकारी,मनोज कुमार, गैर सरकारी, संतोष कु प्रसाद, शौर्या बिजनेस के निदेशक, अमित चंद्रा, निदेशक शौर्या बिजनेस, वाघिस, अस्पताल में कार्यरत सीए।
ये भी पढ़ें : पंचायत चुनाव में लगे कर्मियों का यात्रा और दैनिक भत्ता तय, संयुक्त सचिव शैल प्रभा कुजूर ने दिया निर्देश