Jharkhand News: गुमला जिले में पशु तस्करों के हौसले सातवें आसमान पर हैं. चैनपुर थाना क्षेत्र के मड़ईकोना के पास से पुलिस ने तस्करी की जा रही 13 गोवंशीय पशु को जब्त किया है. तस्करों से रेस्क्यू किये गए सारे पशुओं को गरीब किसानों में वितरित कर दिया गया है.
पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने दल-बल के साथ कुरूमगढ़ रोड के मड़ईकोना गांव के पास छापामारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस टीम ने 13 गायों को जब्त कर लिया. गौरतलब है की रात के अंधेरे की वजह से तस्कर फरार हो गए. जिनकी तलाश पुलिस टीम कर रही है. पुलिस ने सभी 13 गोवंश को जब्त कर थाना ले आई और जब्त पशुओं को गरीब किसानों के बीच वितरित कर दिया गया.
गौरतलब है कि पशु तस्करी के खिलाफ पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाते हुए कार्रवाई की जा रही है. बावजूद इसके क्षेत्र में पशु तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है.
मामले को लेकर थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह ने कहा कि अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अवैध पशु तस्करी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. पशु तस्करी के खिलाफ लगातार छापामारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें – Jharkhand News: पंकज मिश्रा प्रसंग में केस को कमजोर करने के शक में अब ईडी पुलिस अधिकारियों को घेरेगी!