Jharkhand News: नियोजन नीति को लेकर राज्य सरकार और छात्रों के बीच रार थमने का नाम नहीं ले रहा है. 10 अप्रैल को झारखंड बंद और 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री आवास घेराव की घोषणा के इस मुद्दे पर सियासत और तेज हो गयी है.सरकार की नियोजन नीति 60-40 पर छात्र आक्रोशित हैं और 10 अप्रैल कों झारखंड बंद का एलान किया है.
नियोजन नीति पर बुलाए बंद पर बीजेपी नैतिकता के आधार पर बंद का समर्थन करेगी. बीजेपी विधायक अमर कुमार बाउरी (Amar Kumar Bauri) ने कहा कि अगर सरकार को यही नीति अपनानी थी तो 3 साल तक किस बात का इंतजार किया.
ये भी पढ़ें : Chatra: नक्सली मुठभेड़ के बाद लावालौंग पहुंचे डीजीपी, जवानों का बढ़ाया हौसला