झारखंड से हजारीबाग संवाददाता सुबोध गुप्ता की रिपोर्ट/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
हजारीबाग जिला अंतर्गत डाड़ी प्रखंड से जिला परिषद उम्मीदवार नेमन यादव ने नामांकन पर्चा दाखिल किया। निमन यादव ने कहा कि पूर्व के जिला परिषदों के विकास कार्यों को जनता नकार रही है। जिला मुख्यालय से प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने का कवायद कभी नहीं की गई, लेकिन बीते वर्ष आंदोलन का रास्ता तैयार कर पक्की सड़क बनाई गई जिससे लोग आज डाड़ी प्रखंड तक आसानी से आवागमन करते हैं। यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार को लगाम लगाने के लिए अच्छे जनप्रतिनिधि की आवश्यकता है जो क्षेत्र की जनता का सुख दुख समझे और उनके कार्यों के साथ विकास कार्यक्रमों की पहल सभी के सहभागिता से सुनिश्चित करें। हमारा प्रखंड क्षेत्र कृषि बहुल क्षेत्र है जहां बड़े पैमाने पर कृषि कार्य संपन्न होते है, लेकिन सिंचाई सुविधा के अभाव के कारण उक्त कृषि कार्य अधूरा पड़ा हुआ है। मुझे जनता पूर्ण समर्थन देती है तो भविष्य के विकास कार्यक्रमों को धरातल पर उतारने का कार्य करूंगा। मौके पर महेंद्र पाठक महेंद्र राम प्रवीण मेहता चांद खान निजाम अंसारी सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।