समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर रामगढ़

Jharkhand: रामगढ़ में सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी एनडीए, महागठबंधन का होगा सूपड़ा साफ – सुदेश महतो

Jharkhand: NDA will register biggest victory in Ramgarh - Sudesh Mahto

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

एनडीए की गूंज रामगढ़ के कोने-कोने तक सुनाई दे रही है। लोगों का प्यार और स्नेह देखकर हम पूर्ण विश्वास के साथ यह कह सकते हैं कि रामगढ़ में एनडीए सबसे बड़ी जीत दर्ज करेगी।

उक्त बातें झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो ने रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर कही। उन्होंने कहा कि रामगढ़ हमारे सुख-दुःख का साथी रहा है। हमारी संवेदना यहां से जुड़ी है। घर-घर में हमारे शुभचिंतक हैं। यहां आजसू एक पार्टी नहीं, बल्कि हर वर्ग का सहयोगी है।

सुदेश महतो ने कहा कि सिर्फ रामगढ़ ही नहीं बल्कि संपूर्ण झारखंड परिवर्तन की राह पर है। जो काम पिछले चार उपचुनावों में नहीं हुआ वह इस बार रामगढ़ में होने वाला है। रामगढ़ उपचुनाव में सत्ता की नाकामियों, उसके करतूतों पर यहां की जनता करारा प्रहार करके उसे सबक सिखाने के लिए तैयार है और एनडीए को इस उपचुनाव में रिकॉर्ड मतों से जीत मिलने वाली है।

उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष एवं गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने कहा कि रामगढ़ की जनता ने मन बना लिया है कि राज्य की इस नकारे सरकार को सबक सिखाना है और नई राजनीतिक बदलाव की ओर अब कदम बढ़ाना है। इसलिए तो आप देखिए कि मुख्यमंत्री भी यहां आकर बच्चा को मां से अलग कर दिया,जेल भेज दिया जैसी बातें कर रहे हैं लेकिन अपनी सरकार की उपलब्धियां नहीं बता रहें, क्योंकि उनके पास बताने के लिए कुछ भी नहीं है। बीते तीन साल में इस सरकार के पास उपलब्धि के नाम पर केवल यहां का भ्रष्टाचार है जिसका खुलासा आए दिन केंद्रीय जांच एजेंसी की छापेमारी में होते रहता है।

रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर आजसू पार्टी के केंद्रीय मुख्य प्रवक्ता डॉ. देवशरण भगत ने कहा कि मुख्यमंत्री झूठ बोलने में माहिर हो चुके हैं और अब सार्वजनिक मंच से ही झूठ बोलते हैं। रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पिछले तीन साल में एक भी लाठी नहीं चली तो फिर पांच दिन पहले राजभवन के सामने जब पंचायत स्वयं सेवकों पर जो लाठी चली तो क्या वह पुलिस पड़ोसी राज्यों से बुलवाए गए थे। मुख्यमंत्री जी झूठ बोलना बंद कर दीजिए, यहां की जनता आपकी असलियतों को समझ चुकी है और इस उपचुनाव में मतदाता आजसू पार्टी के पक्ष में रिकॉर्ड मतदान करके भारी मतों से सुनिता चौधरी को जिताने को तैयार है।

एनडीए प्रत्याशी श्रीमती सुनीता चौधरी ने 27 फरवरी को होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा कि रामगढ़ की जनता, श्री चंद्र प्रकाश चौधरी और एनडीए ने मिलकर रामगढ़ को सजाया-संवारा है। हमारी बगिया को उजाड़ने वालों को रामगढ़ की जनता इस उपचुनाव में करारा जवाब देगी। रामगढ़ की जनता विकास विरोधी ताकतों को पहचान चुकी है। निश्चित रूप से उपचुनाव में एनडीए की रिकॉर्ड मतों से जीत हो

यह भी पढ़ें: Bihar: किडनी ऑपरेशन के बाद पहली बार लालू हुए सार्वजनिक, महारैली के लिए बोले- लोकतंत्र बचेगा तभी होगी राजनीति

Related posts

Ranchi के Vegetable Market में वेंडरों को लॉटरी के माध्यम से मिल रहे दुकान, मेयर आशा लकड़ा ने संभाला मोर्चा

Sumeet Roy

Indian Women Hockey Team के लिए शोर्ड मारिन बने ‘चक दे इंडिया’ के ‘कबीर खान’, फिल्म दिखाकर किया प्रेरित

Sumeet Roy

Sri Lanka crisis: PM के बिस्तर पर WWE का मजेदार मुकाबला, जमकर हुई पटका -पटकी

Manoj Singh