Jharkhand NCC News: राजधानी के खेलगांव स्थित मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में एनसीसी के “बी” एवं “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 की तैयारी के लिए एनसीसी कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत बुधवार को की गई। यह शिविर आगामी 8 फरवरी 2023 तक चलेगा। 19वीं झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एच के पाठक ने बताया कि उक्त शिविर में बोकारो, रांची, सिल्ली के विभिन्न विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के 400 एनसीसी के कैडेट शिविर में भाग लेंगे और इस शिविर में आगामी होने वाली “बी” एवं “सी” प्रमाण पत्र परीक्षा 2023 में भाग लेने वाले कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण की तैयारी कराई जाएगी। प्रशासी पदाधिकारी कर्नल सुकांत बेहेरा की देखरेख में एवं पीआई स्टाफ व विभिन्न विश्वविद्यालय महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
होटवार में एनसीसी के बी और सी प्रमाणपत्र परीक्षा-2023 की तैयारी के लिए एनसीसी कैडेटों का विशेष प्रशिक्षण शिविर बुधवार को शुरू हुआ। शिविर आठ फरवरी 2023 तक चलेगा। 19वीं झारखंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल एचके पाठक ने बताया कि शिविर में बोकारो, रांची, सिल्ली समेत अन्य जगहों से जुड़े 400 एनसीसी कैडेट भाग ले रहे हैं। शिविर में कैडेटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशासी पदाधिकारी कर्नल सुकांत बेहेरा की देखरेख में और पीआई स्टाफ व विभिन्न विश्वविद्यालयों व महाविद्यालय के एनसीसी पदाधिकारी के द्वारा परीक्षा की तैयारी कराई जाएगी।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Budget 2023-24: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का पूरा केन्द्री य बजट 2023-24 एक नजर में
Jharkhand NCC News