न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
दुमका के काठीकुंड में नक्सलियों ने चिट्ठी लिखकर सड़क निर्माण में लगी सिलीगुड़ी के कंपनी के ठेकेदार से इतनी बड़ी लेवी मांगी है कि जिसे सुनकर ही आपको पसीने आ जायेंगे। लेवी में मांगी गयी राशि कोई छोटी-मोटी राशि नहीं, बल्कि 5.7 करोड़ की है। लेवी नहीं देने पर काम रोक देने की धमकी भी दी गयी है। पहले तो भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) बिहार-झारखंड सीमांत जोनल कमेटी के लेटर पैड पर मिले धमकी भरा पत्र में अपनी कार्यप्रणाली का जिक्र करते हुए पूछा गया कि बिना ‘उनकी’ इजाजत के काम कैसे शुरू किया गया। फिर 30 दिसंबर तक 10 प्रतिशत लेवी की दर पर 5 करोड़ 70 लाख रुपये गोपीकांदर में एक निश्चित स्थान पर पहुंचाने का फरमान पत्र में दिया गया। 29 दिसंबर को अशोक चौधरी को फोन पर भी धमकी भरा कॉल आया था। बता दें. गांधी चौक से कड़बिंधा पथ का निर्माण की लागत करीब 57 करोड़ रुपये है। नक्सलियों ने इसी का 10 प्रतिशत 5 करोड़ 70 लाख रुपये होता है। सड़क करीब 22 किलोमीटर लंबी बन रही है। ठेकेदार अशोक चौधरी केमेक इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड के अधिकृत व्यक्ति हैं। उन्होंने दुमका के काठीकुंड पुलिस थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है, जिस पर पुलिस जांच में जुटी है।
यह भी पढ़ें: Bihar: नीतीश कैबिनेट की बैठक में बड़े और कड़े फैसले, 41 एजेंडों पर मुहर, 81 सरकारी चिकित्सक बर्खास्त