लातेहार से एक बड़ी ही लोमहर्षक खबर सामने आयी है। जिले के सदर थाना क्षेत्र के उलगाड़ा गांव निवासी वार्ड सदस्य बाल गोविंद साहू की नक्सलियों ने हत्या कर दी है। हत्या को झारखंड संघर्ष जनमुक्ति मोर्चा के नक्सलियों ने गुरुवार रात अंजाम दिया है। बताया जा रहा है कि उलगाड़ा गांव में औरंगा नदी पर बने रहे पुल के निर्माण कार्य में मुंशी की तौर पर कार्य कर रहे बाल गोविंद साहू की हत्या लेवी को लेकर हुए विवाद के कारण की गयी है।
वारदात की रात बाल गोविंद साहू पुल निर्माण कार्य के लिए साइडिंग पर ही रुके हुए थे। तभी लगभग 8-10 की संख्या में हथियारबंद नक्सली वहां पहुंचे और बाल गोविंद साहू को कब्जे में लेकर नदी के किनारे ले गये। पहले तो उन्होंने उसकी पिटाई की, बाद में धारदार हथियार से हत्या कर दी।
बाल गोविंद की हत्या से ग्रामीणों में काफी उबाल है। घटना के संबंध में सूचना मिलने के बाद जब पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची तो आक्रोशित ग्रामीणों ने मृतक का शव उठाने नहीं दिया। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक के परिजनों को तत्काल सरकारी नौकरी और आर्थिक मदद दी जाए उसके बाद ही शव को उठने दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि नक्सलियों के द्वारा रंगदारी के लिए कई बार ठेकेदार को धमकी दी गयी थी। इसी कारण इस वारदात को अंजाम दिया गया।
न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार
यह भी पढ़ें: Melbourne Test: दूसरे दिन का खेल खत्म 164 रनों पर आधी टीम पहुंची पैवेलियन में, अभी भी 310 रन पीछे