समाचार प्लस
Breaking झारखण्ड फीचर्ड न्यूज़ स्लाइडर लोहरदग्गा

Jharkhand Naxal: लेवी नहीं मिली तो लातेहार में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, एक पोकलेन और चार ट्रैक्टर फूंक डाले

Jharkhand: Naxalites created ruckus in Latehar, burnt a poklen and four tractors

Jharkhand Naxal: गुरुवार की रात नक्सलियों ने लातेहार जिले के महुआडांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सरनाडीह गांव में जम कर उत्पात मचाया। समझा जा रहा है कि लेवी नहीं मिलने से नाराज नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे वाहन और मशीनों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने एक पोकलेन तथा चार ट्रैक्टरों को जला दिया।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार रात करीब 10:30 बजे करीब 15 की संख्या में हथियारबंद नक्सली निर्माण स्थल पहुंचे। निर्माण कार्य में लगे मजदूरों को डराने-धमकाने के बाद नक्सलियों ने मुंशी की पहले हल्की पिटाई की।  इसके बाद नक्सलियों ने वहां खड़े  एक पोकलेन तथा चार ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया। नक्सलियों ने मजदूरों को निर्माण कार्य नहीं करने की धमकी दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार सुबह पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन में जुट गयी। पुलिस भी मान रही है कि नक्सलियों ने इस घटना को लेवी के कारण अंजाम दिया है।

घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार देर रात नक्सली लातेहार जिले के महुआटांड़ स्थित एक कंस्ट्रक्सन कंपनी की साइट पर पहुंचे और वहां खड़ी 1 पोकलेन मशीन और 4 ट्रैक्टरों को आग के हवाले कर दिया।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: New Sansad Dispute: जवाहरलाल नेहरू करते रहे हैं राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद का ‘अपमान’, मरने के बाद भी कम नहीं हुई नफरत!

Jharkhand Naxal

Related posts

बाबाधाम के प्रसिद्ध पेड़ा को मिलेगी ग्लोबल पहचान, जल्द ही मिलेगा GI Tag

Manoj Singh

Row over coal : कोयले को लेकर कब ख़त्म होगी झारखंड और केंद्र सरकार के बीच तकरार?

Manoj Singh

Life Expectancy: कोरोना से भारतीयों की औसत उम्र घटी, Recovery में लग जायेंगे वर्षों

Pramod Kumar