Jharkhand: लातेहार में नक्सलियों ने मचाया तांडव, कोयला लदे वाहन किये आग के हवाले

लातेहार जिले के हेरहंज थाना क्षेत्र अंतर्गत चाया जंगल के निकट शुक्रवार देर रात नक्सलियों ने उत्पात मचाया। टीएसपीसी नक्सलियों ने कोयला ढुलाई में लगे दो हाईवा वाहनों आग लगा दी। वाहनों को फूंकने के बाद नक्सलियों ने वहां पर पर्चा भी छोड़ा जिससे यह समझा जा सकता है कि वारदात की जिम्मेवारी उन्होंने लीहै। पर्चा में उन्होंने हिदायत भी दी कि बिना संगठन के आदेश के कोई काम नहीं होगा। वारदात की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर जांच आरम्भ कर दी है। नक्सलियों के खिलाफ पुलिस ने छापामारी अभियान भी शुरू किया है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लातेहार के तुबेद कोलियरी से कोयला लेकर बालूमाथ रेलवे साइडिंग से दो हाईवा शुक्रवार की देर रात जा रहे थे। वाहनों को हेरहंज थाना क्षेत्र के चाया जंगल के पास सड़क पर पत्थर बिछाकर नक्सलियों ने रोक लिया। जैसे ही कोयला लदी गाड़ियां वहां पहुंचीं नक्सलियों ने हथियार के बल पर चालकों को गाड़ी से नीचे उतारकर गाड़ी में आग लगा दी।

न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड-बिहार

यह भी पढ़ें: मोदी की अध्यक्षता में नीति आयोग की बैठक शुरू, इंडी गठबंधन ने बनायी दूरी, हेमंत भी शामिल नहीं