Jharkhand Naxal: घटना बुधवार की रात वशिष्ठनगर जोरी थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर स्थित गनियोतरी जंगल में हुई. जहां एसपी विकास पांडेय को मिली गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ संदीप सुमन के नेतृत्व में सर्च अभियान पर निकली पुलिस टीम का सबजोनल कमांडर हरेंद्र गंझू दस्ते के मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जिसमें हरेंद्र गंझू और ईश्वरी गंझू नाम का दो उग्रवादी मारा गया. इन उग्रवादियों के पास से एक एके 47 और एक देसी कट्टा बरामद हुआ है.
ये भी पढ़ें: उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर झारखंड में एक दिन का राजकीय शोक, CM हेमंत सोरेन की घोषणा
Jharkhand Naxal