न्यूज डेस्क/ समाचार प्लस – झारखंड
सेना के कब्जे वाली जमीन की खरीद-बिक्री मामले में ईडी दिनोदिन अपनी जांच का दायरा बढ़ाता जा रहा है। इस मामले को पूरी तरह से उजागर करने में ईडी कोई कोर-कसर बाकी नहीं रखना चाहती है। जो भी नये नाम सामने आ रहे हैं, ईडी उनसे लगातार पूछताछ भी कर रहा है। इस बार जमीन के मालिक जयंत कर्नाड सहित 13 लोगों को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। जयंत कर्नाड के अलावा बाकी सभी जमीन के खरीदार हैं। इन सभी से ईडी एक साथ नहीं, बल्कि अलग-अलग दिन पूछताछ करेगा।
किस दिन किसकी बारी
- 10 मई – सीए नरेश केजरीवाल की पत्नी माया केजरीवाल, जयंत कर्नाड
- 11 मई – प्रमोद प्रसाद, प्रेरणा सोनी, हरिशंकर परशुरामपुरिया
- 12 मई – सचिदानंद प्रसाद, शांति साव
- 13 मई – राजकिशोर साहू, दीपशिखा धानुका, सपना भारती, सुधांशु कुमार
- 15 मई – संजय कुमार, जानकी देवी
क्या जानना चाहता है ईडी?
सेना की जमीन खरीद-बिक्री के बारे में जो भी सूचना मिली है, उसकी तफ्तीश के लिए ईडी ने इन सभी लोगों को बुलाया है। सेना की जिस जमीन की खरीद बिक्री का मामला है, उसके बारे में ईडी को पता चला है कि कर्नाड परिवार कोर्ट में जमीन के लिए कोर्ट में लम्बी लड़ाई लड़ी। इस कानूनी लड़ाई का नतीजा यह हुआ कि कर्नाड परिवार सेना की जमीन का किराया बढ़ाने में तो सफल हो गया। लेकिन जमीन पर कब्जा उसे नहीं मिल सका। जयंत कर्नाड ने सेना से कब्जे लिये बगैर 13 लोगों को तो यह जमीन बेच, लेकिन खरीदार जमीन का म्यूटेशन नहीं करा पाये। खरीदारों ने म्यूटेशन के लिए बड़गाईं अंचल में आवेदन दिया था, लेकिन यह आवेदन खारिज कर दिया गया। बगैर म्यूटेशन के फर्जी कागजातों के सहारे प्रदीप बागची ने जमीन जगत बंधु टी स्टेट को बेच दी। इन्हीं सब गड़बड़छाले का पता ईडी लगाना चाहता है।ईडी की कार्रवाई के बाद सेना जमीन घोटाले में नित नये खुलासे हो रहे हैं, जाहिर हैं, उसके पूछताछ का दायरा जैसे-जैसे आगे बढ़ेगा नयी-नयी बातें और भी सामने आयेंगी।
यह भी पढ़ें: Opposition Unity: बिहार के सीएम नीतीश आज झारखंड के सीएम से करेंगे मुलाकात, कल शरद पवार से मेल-मिलाप