Jharkhand Monsoon: रांची में इस दिन से होगी झमाझम बारिश, संथाल के रास्ते झारखंड में प्रवेश करेगा मानसून

jharkhand mosoon, jharkhand rain, ranchi rain, ranchi heatwave, ranchi monsoon, jharkhand news,jharkhand monsoon session,monsoon update,monsoon,jharkhand assembly monsoon session,monsoon in india,jharkhand,bihar jharkhand news,jharkhand news today,monsoon update 2024,jharkhand assembly,jharkhand monsoon update,jharkhand bihar news,monsoon 2024,jharkhand vidhansabha satra,jharkhand monsoon,monsoon session,monsoon jharkhand,rain in jharkhand,jharkhand news,jharkhand,rain in india,jharkhand rain,rain in karnataka,rain in bihar,heavy rain in jharkhand,jharkhand weather news,jharkhand weather update,rain in uttar pradesh,jharkhand monsoon rain date,rain in mumbai,jharkhand news today,rain,rain in odisha,rain in kolkata,rain in uttarakhand,jharkhand rains,jharkhand rain video,rain in delhi,jharkhand rain effect,rain in west bengal,heavy rain, ranchi rain,ranchi,rain,rain of ranchi,ranchi with rain,heavy rain ranchi,ranchi news,ranchi rider,ranchi mosam,weather in ranchi,exploring ranchi,heat wave in ranchi,heatwave in ranchi,#ranchi #monsoon #bikeride #rain #weather #nature,ranchi weather,weather ranchi,ranchi madhukam,ranchi heat wave,rainy,ranchi latest news,rain god,jahrkhand rain,rain vlog,best place to visit in ranchi,rain masti,most beautiful place in ranchi

Jharkhand Monsoon: इस वर्ष समय से पूर्व केरल में दस्तक देने वाला दक्षिण-पूर्व मानसून झारखंडवासियों को इंतजार करा रहा है. इस बीच राहत की खबर यह है कि राज्य के ईस्टर्न और सेंट्रल इलाके यानी संथाल परगना और रांची आसपास के इलाके में तेज हवा के झोंके के साथ 17 जून से हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने के आसार हैं. इसके प्रभाव से अधिकतम तापमान में 02 से 04 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की भी संभावना है.

झारखंड में 18 से 20 जून तक मानसून के प्रवेश की उम्मीद

मौसम केंद्र ,रांची के निदेशक अभिषेक आनंद के अनुसार अभी भी मानसून पश्चिम बंगाल के पर्वतीय हिस्से के आसपास ठहरा हुआ है. इसे पश्चिम बंगाल के गंगेटिक इलाके और फिर बिहार के किशनगंज, कटिहार होते हुए साहिबगंज के रास्ते झारखंड में प्रवेश करने में तीन से पांच दिनों का समय लग सकता है. मौसम केंद्र के निदेशक ने ईटीवी भारत को फोन पर बताया कि राज्य में 18 जून से 20 जून के बीच मानसून के प्रवेश की उम्मीद है, जबकि मानूसन के रांची पहुंचने में दो तीन दिन का वक्त लग सकता है.

प्री-मानसून बारिश के आसार नहीं

मौसम केंद्र, रांची के अनुसार सीवियर हीट वेव (भीषण उष्ण लहर) की मार झेल रहे पलामू और गढ़वा तक मानसून 23-24 जून तक पहुंच सकेगा. मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि फिलहाल प्री मानूसन वर्षा के लिए कोई सिस्टम बनता नहीं दिख रहा है. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव भी नहीं बन रहा है. ऐसे में मानसून की वर्षा से पहले जो भी वर्षा होगी वह थंडरिंग कंडीशन से ही होगी.

15 जून को सबसे गर्म रहा सरायकेला खरसावां, 45.9 डिग्री पर पहुंचा पारा

मौसम केंद्र, रांची के ताजा मौसम अपडेट में बताया गया है कि राज्य में शनिवार को सबसे अधिक 45.9 डिग्री सेल्सियस तापमान सरायकेला -खरसावां में रिकॉर्ड किया गया है. साथ ही सरायकेला खरसावां, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, रांची और पलामू जिले में कहीं-कहीं सीवियर हीट वेव रिकॉर्ड किया गया है. वहीं गढ़वा जिले में भी आज हीट वेव की स्थिति देखी गई है.

झारखंड के ज्यादातर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस पार

राज्य के ज्यादातर जिलों में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा है. सिर्फ पाकुड़ और साहिबगंज ही दो ऐसे जिले रहे हैं जहां का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है. आज राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य से 7.5 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. इसी तरह जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 44.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस ज्यादा है. डालटेनगंज का अधिकतम तापमान 45.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 8.8 डिग्री सेल्सियस अधिक है.

आइए ! नजर डालें तिथिवार मौसम पूर्वानुमान पर

  • 16 जून:- राज्य के उत्तर पश्चिमी जिलों जैसे पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार, लोहरदगा, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम,सरायकेला खरसावां और सिमडेगा में सीवियर हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट. राज्य के उत्तर पूर्वी, मध्य और दक्षिणी भागों में कहीं-कहीं गर्जन, 30 से 40 किमी प्रति घंटे तेज हवा के झोंके के साथ वज्रपात का येलो अलर्ट.
  • 17 जून:- रांची और आसपास के इलाकों सहित राज्य कई इलाकों में आसमान में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे. कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवा के साथ बारिश की प्रबल संभावना है.
  • 18 से 19 जून :- रांची सहित राज्य के कई इलाकों में आसमान में बादल छाए रहेंगे. 40 से 50 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के झोंके चलने और हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है.

16 से 19 जून तक ऐसा रहेगा रांची का तापमान

16 जून को रांची का अधिकत तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं 17 जून को अधिकत तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं18-19 जून को रांची का अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है.

इसे भी पढें: Father’s Day पर Hemant Soren ने पिता शिबू सोरेन के लिए सोशल मीडिया पर किया पोस्ट, कार्यकर्त्ता हुए भावुक

Jharkhand Monsoon