Jharkhand Monsoon Session: आज पेश होगा अनुपूरक बजट, विधानसभा में उठेगा बांग्लादेशी घुसपैठियों का मुद्दा

jharkhand monsson session, jharkhand news, jharkhand latest news, jharkhand update

Jharkhand Monsoon Session: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र का आज दूसरा दिन है। यह हेमंत सोरेन सरकार का विधानसभा में अंतिम सत्र होने वाला है। छह दिवसीय मानसून सत्र का पहला दिन (26 जुलाई) को शांतिपूर्वक बीता। मगर आज से तस्वीर बदल सकती है। सदन के भीतर और बाहर दोनों जगहों पर विपक्ष हंगामा कर सकता है। दरअसल, भाजपा आज बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठा सकती है।

भाजपा उठाएगी ये मुद्दा
भाजपा का कहना है कि वह सोमवार को राज्य विधानसभा के चल रहे मानसून सत्र के दौरान बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा उठाएगी। रविवार शाम यहां हुई पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया।

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता अमर कुमार बाउरी ने कहा, ‘झामुमो के नेतृत्व वाली सत्तारूढ़ गठबंधन सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इसलिए, हम बांग्लादेशी घुसपैठ, जनसांख्यिकीय परिवर्तन और भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों पर सरकार का जवाब चाहते हैं।’

आदिवासी आबादी घट रही
बाउरी ने आरोप लगाया कि झारखंड के संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी घट रही है, जबकि बांग्लादेशी घुसपैठियों की आबादी बढ़ रही है, लेकिन सरकार इस मुद्दे पर चुप है। उन्होंने आगे कहा कि संथाल परगना में आदिवासी आबादी 1951 में 44 प्रतिशत थी, जो 2011 की जनगणना में घटकर 28 प्रतिशत हो गई। दूसरी ओर, मुस्लिम आबादी, जो नौ प्रतिशत थी, इसी अवधि में बढ़कर 22 प्रतिशत हो गई। हम सरकार से जवाब मांगेंगे कि उसने संथाल परगना क्षेत्र में आदिवासी आबादी की रक्षा के लिए क्या किया।

बाउरी ने आरोप लगाया कि झामुमो नीत गठबंधन सरकार ने पिछले पांच साल में लोगों से किए अपने किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने कहा कि सरकार न तो युवाओं को नौकरी दे सकी और न ही बेरोजगारी भत्ता। वहीं, पिछले पांच वर्षों में राज्य में आदिवासियों और महिलाओं के खिलाफ अत्याचार बढ़े हैं।

सत्तारूढ़ गठबंधन ने शुक्रवार को अपने विधायक दल की बैठक के दौरान कहा था कि वे विपक्ष के हर सवाल का जवाब देंगे।

बता दें, वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट सोमवार को पेश किया जाएगा और सत्र के दौरान कई विधेयक भी पेश किए जाएंगे।